Kasganj। अधिवक्ता मोहनी की हत्या के लिए आराेपित अधिवक्ताओं ने 30 लाख रुपये सुपारी देकर कराई थी। रविवार को पुलिस ने सुपारी लेने वाले हत्यारोपित और उसके साथी को रविवार सुबह नौ बजे हजारा नहर के पास से गिरफ्तार किया है।
दोनों पर एक-एक लाख का इनाम था। पुलिस ने आरोपितों के पास से हत्या में प्रयुक्त कार, तमंचा, देशी पिस्टल, मोहनी का मोबाइल फोन, उनके नाम की मोहर, स्टाम पैड बरामद किया है।
अधिवक्ता मोहनी का तीन सितंबर का अपहरण किया गया था। चार सितंबर का उनका शव गोरहा नहर में मिला था।
छह सितम्बर को दी थी तहरीर