बदायूँ में प्रेम-प्रसंग का खूनी अंत..प्रेमिका के दरवाजे पर युवक की गोली मारकर की हत्या
बदायूं।हजरतपुर थाना क्षेत्र में प्रेमिका के दरवाजे पर युवक की गोली-मारकर हत्या कर दी गई।घटना की जानकारी पर सीओ थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुुंच गए। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तमंचा बरामद कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। देर रात दी हत्या की तहरीर में परिजनों ने किसी को नामजद नहीं किया है।
थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी मलूकपुर निवासी हरेंद्र यादव (28) पुत्र राय सिंह का गांव की ही दूसरी बिरादरी की युवती से प्रेम प्रसंग था। बताया जाता है कि इस बात की जानकारी दोनों के परिजनों को थी। मना करने के बाद भी युवक अक्सर युवती के घर आया जाया करता था।रविवार शाम सात बजे एक बार फिर हरेंद्र यादव युवती के दरवाजे पर पहुंच गया। जहां उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई।मौत के बाद परिजन व ग्रामीण पहुंच गए। शव को परिजन कहीं अस्पताल भी लेकर नहीं गए। सूचना मिलने पर सीओ केके तिवारी थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने युवक को जिंदा बताते हुए उसे जिला अस्पताल भिजवाया। हालांकि युवक की मौत पहले ही हो चुकी थी।
उधर, परिजनों ने देर रात पुलिस को हत्या की तहरीर दी, जिसमें अभी किसी को नामजद नहीं किया गया है। हालांकि जिसके दरवाजे पर युवक का शव पड़ा हुआ मिला उस व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। सीओ केके तिवारी ने बताया कि अब तक की जांच में सामने आया है।कि युवक ने प्रेम प्रसंग में गोली मारकर आत्महत्या की है। पुलिस ने बताया कि युवती के परिजनों ने तंग आकर उसे एक माह पहले बदायूं में किसी रिश्तेदार के यहां भेज दिया है।
रिपोर्ट-जयकिशन सैनी (समर इंडिया)