(Atul Subhash)अतुल सुभाष केस में बड़ी सफलता: पत्नी निकिता समेत 3 गिरफ्तार

बेंगलुरु के AI सॉफ्टवेयर इंजीनियर Atul Subhash की आत्महत्या मामले में बड़ी सफलता! Atul Subhash की पत्नी निकिता सिंघानिया सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। Atul Subhash ने …

Read more

(Atul Subhash)अतुल सुभाष केस में बड़ी सफलता: पत्नी निकिता समेत 3 गिरफ्तार

बेंगलुरु के AI सॉफ्टवेयर इंजीनियर Atul Subhash की आत्महत्या मामले में बड़ी सफलता! Atul Subhash की पत्नी निकिता सिंघानिया सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। Atul Subhash ने अपनी पत्नी, सास, साले, चाचा और फैमिली कोर्ट की जज रीता कौशिक पर खुद को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया था।

निशा और अनुराग प्रयागराज में छिपे थे.

बेंगलुरु पुलिस ने सूचना मिलते ही तोनों के गिरफ्तार कर लिया. फिर कोर्ट में पेश किया. जानकारी के मुताबिक, 14 दिसंबर को बेंगलुरु पुलिस ने गुरुग्राम से निकिता को अरेस्ट किया. उसी दिन यूपी के प्रयागराज से निकिता की मां निशा सिंघानिया और भाई अनुराग को भी गिरफ्तार किया गया.

इसके बाद तीनों को प्रयागराज कोर्ट में पेश किया गया. वहां से तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. निकिता के चाचा सुशील सिंघानिया फिलहाल फरार हैं. उनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. जौनपुर सहित कई इलाकों में सुशील की तलाश जारी है.

अतुल सुभाष ने 9 दिसंबर को बेंगलुरु स्थित अपने फ्लैट पर फंदा लगाकर जान दे दी थी. सुसाइड से पहले उन्होंने एक 1 घंटे से भी ज्यादा लंबा एक वीडियो बनाया. उसने कहा- मेरी मौत के जिम्मेदार पांच लोग हैं.

मेरी पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा, साला अनुराग, चाचा ससुर सुशील और जज रीता कौशिक. इन लोगों  ने मुझे सुसाइड के लिए विवश किया. मुझे पिछले कुछ सालों से लगातार टॉर्चर किया जा रहा है. अब मौत ही मेरा आखिरी विकल्प है. अतुल ने साथ ही 24 पन्नों का सुसाइड नोट भी छोड़ा.

Bengaluru पुलिस ने जौनपुर कोर्ट से मुकदमों की पत्रावलियां ली

सुसाइड नोट में आरोप लगाया- मैं 80 हजार रुपये कमाने वाला इंसान हूं. मुझसे मेरी बीवी खुद दूर गई. साथ ही मेरे बेटे को भी ले गई. उसने मेरे खिलाफ 9 फर्जी केस लगवाए. जिनकी सुनवाई के लिए मुझे बार-बार बेंगलुरु से जौनपुर जाना पड़ता है.

मैंने बेगुनाही के सबूत भी पेश किए. मैं कोर्ट के फैसले का पालन करते हुए बच्चे के लिए 40 हजार भिजवाता भी था. लेकिन फिर भी प्रति महीना मुझसे 80 हजार रुपये मांगे जा रहे हैं. इतनी तो मेरी खुद की सैलरी है. जबकि मेरी पत्नी अच्छा खासा कमाती है. मेरी कोर्ट भी नहीं सुनता.

 

Atul Subhashने कहा- फैमिली कोर्ट की जज रीता कौशिक बस मेरी पत्नी की ही बात सुनती हैं. पत्नी ने जब मुझसे 3 करोड़ रुपये की डिमांड की तो मैंने पैसा देने से इनकार कर दिया. इसे गलत बताया. साथ ही जज साहिबा के सामने प्रूफ भी किया कि मेरी पत्नी ने कहां-कहां झूठ कहा है.

 

Atul Subhash फिर भी जज रीता कौशिक ने कहा- तुम्हारे पास तो होंगे ही 3 करोड़ रुपये.

तभी तो तुम्हारी बीवी पैसे मांग रही है. जब मैंने इसका विरोध किया तो जज साहिबा ने कहा कि मैं उन्हें पांच लाख रुपये दे दूं तो मामला सेट हो सकता है.

लेकिन मैं कानून का पालन करता हूं. मैंने उन्हें पैसे देने से मना कर दिया. मुझे इसके लिए बार-बार टॉर्चर किया जा रहा है. पत्नी, ससुराल और जज तीनों की तरफ से.

इस घटना के बाद अतुल सुभाष के पिता का भी एक वीडियो सामने आया, जिसमें वह आपबीती सुनाते हुए नजर आए. अतुल सुभाष के पिता पवन मोदी ने कहा, ‘मार्च के महीने के बाद जब अतुल आया तो उसने कहा था कि पापा, जो जज और वकील हैं, ये लोग भारत के कानून को नहीं मानते हैं.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *