fbpx

Bengaluru पुलिस ने जौनपुर कोर्ट से मुकदमों की पत्रावलियां ली

जौनपुर। इंजीनियर अतुल सुभाष (Atul Subhash Suicide) आत्महत्या मामले की जांच के सिलसिले में जौनपुर आई Bengaluru की चार सदस्यीय पुलिस टीम शनिवार दोपहर लगभग एक बजे दीवानी न्यायालय स्थिति सीजेएम कोर्ट पहुंची। यहां से पत्नी निकिता सिंघानिया की ओर से उनके खिलाफ कराए गए मुकदमों की पत्रावलियों की नकल लेकर लगभग एक घंटे बाद निकल गई।
शनिवार का अवकाश होने के बाद भी लोक अदालत होने से न्यायालय से पत्रावलियों की नकल दी गई। एसआइ रंजीत कुमार की अगुआई में चार सदस्यीय पुलिस टीम गुरुवार को जिले में पहुंची थी। शुक्रवार को निकिता के घर जाकर नोटिस चस्पा कर तीन दिनों के भीतर बेंगलुरु के मराठाहल्ली पुलिस स्टेशन में हाजिर होने के लिए कहा है।

Leave a Comment