संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। हालांकि शीतकालीन सत्र में देखा जाए तो कुछ खास कामकाज नहीं हो सका है। आज भी Rajya Sabha में शोर शराबा जारी रहा जिसकी वजह से सदन की कार्यवाही को एक बार फिर से स्थापित करनी पड़ी। दूसरी ओर लोकसभा में भारत के संविधान की 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा पर चर्चा हुई जिसमें तमाम दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया। लोकसभा ने शुक्रवार को भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश को सबसे कम उम्र में विश्व शतरंज चैंपियनशिप जीतने पर बधाई दी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुकेश की इस उपलब्धि का उल्लेख करते हुए सदन में कहा कि उनकी जीत से देश में उल्लास और उत्साह का वातावरण है तथा युवा खिलाड़ियों को उनकी इस उपलब्धि से प्रेरणा मिलेगी। वहीं, लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस सदस्य महुआ मोइत्रा के बयान पर सत्तापक्ष की आपत्ति के बाद दोनों पक्षों के आरोप-प्रत्यारोप भी देखने को मिला।
Rajya Sabha में भारी हंगामा, कल्याण बनर्जी ने मांगी माफी