fbpx

BPSC exam के बाद हंगामा, शांत करने उतरे डीएम ने चलाया हाथ

सोशल पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट में पटना में BPSC exam में गड़बड़ी को लेकर हंगामे के दौरान एक डीएम को एक छात्र को थप्पड़ मारते देखा गया। पटना में बीपीएससी परीक्षा के दौरान छात्रों ने गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। इसके बाद पटना के डीएम मौके पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने छात्रों को समझाने की कोशिश की. इस बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें पटना के डीएम एक छात्र को थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं।

 

 

 

 

गौरतलब है कि BPSC exam में प्रश्न पत्र को लेकर अभ्यर्थी हंगामा कर रहे थे। अभ्यर्थियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें प्रश्न पत्र देर से दिया गया, वे परीक्षा के दौरान पेपर और ओएमआर शीट लेकर बाहर आ गये। उन्होंने प्रश्नपत्र भी फाड़ दिये और इस दौरान मौके पर मौजूद पटना के डीएम ने गुस्से में आकर छात्रों को थप्पड़ जड़ दिया। 70वीं बीपीएससी परीक्षा के दौरान पटना के बापू परीक्षा भवन में प्रश्न पत्र को लेकर अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया। बीपीएससी परीक्षा के दौरान ऐसा कम ही होता है।

Leave a Comment