सात जन्म जन्मांतर का साथ निभाने का चार माह पूर्व लिया था बचन
ससुराल वालों ने दहेज मांग पूर्ण न होने पर नव विवाहिता को घर से धक्के देकर किया बाहर
नव विवाहित के पिता ने दामाद सास ससुर सहित 6 लोगों के विरुद्ध कराई दहेज उत्पीड़न की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज
बदायूंः- बदायूं जनपद के थाना कादर चौक क्षेत्र के ग्राम मोगरा जरासी निवासी पीड़ित मनोज पुत्र दरियाय सिंह ने थाना कादर चौक पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसने अपनी पुत्री की शादी महा जुलाई वर्ष 2024 में थाना कादर चौक क्षेत्र के ही ग्राम निधानपुर निवासी रामबाबू पुत्र नत्थू लाल के साथ की थी तथा सामर्थ से अधिक दान दहेज देकर बेटी को विदा किया था परंतु जैसे ही बेटी अपनी ससुराल में पहुंची दामाद रामबाबू ,ससुर नत्थू लाल, जेठ पप्पू, जेठानी रामरक्षा, सास तारावती, ने एक राय होकर मेरी नव विवाहित पुत्री का उत्पीड़न शुरू कर दिया तथा ताने मारे कि तू अपने मायके से क्या लेकर आई है तुझे हमारी हैसियत के बारे में पता नहीं तेरे पिता ने तो हमें लूट लिया कई दिन बाद उपरोक्त लोगों ने मेरी पुत्री के साथ मारपीट प्रारंभ कर दी तथा उसे शादी के चार महा चार दिन बाद घर से धक्के देकर बाहर कर दिया।
पत्र में पीड़ित पिता ने बताया कि मेरी नव विवाहित पुत्री को उपरोक्त लोगों ने धमकी दी कि अगर तेरे पिता ने हमारी मांग पूर्ण नहीं की तेरी हत्या कर देंगे उपरोक्त लोगों की धमकी से मेरी पुत्री भयभीत हो गई है पिता के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध संख्या 349 धारा 85, 115/2 तथा दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3/4 के अंतर्गत नामजद रिपोर्ट दर्ज करते हुए जांच प्रारंभ कर दी है तथा नव विवाहित पीड़ित पुत्री को चिकित्सीय परीक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादर चौक भेजा है।