राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने बृहस्पतिवार को कहा कि Prime Minister Modi ने किसानों के मुद्दों को केंद्र में रखा है। धनखड़ ने उच्च सदन में कहा कि प्रधानमंत्री ने किसानों के मुद्दों को जीवन के हर क्षेत्र में केंद्र में रखा है, चाहे उन्हें किफायती आवास उपलब्ध कराना हो, सौर ऊर्जाहो या किसानों को प्रौद्योगिकी उपलब्ध कराना हो।
उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए हमारी उम्मीदें बहुत अधिक हैं। यह ऐसा समय है जब किसानों को और अधिक ऊंचाई पर ले जाने के लिए सभी को एक साथ आना होगा।’’ धनखड़ ने कहा, ‘‘इसलिए मुझे कोई संदेह नहीं है कि इस समय जो कुछ किया जा रहा है, उसे और गति मिलेगी तथा सभी एजेंसियां एक साथ आ रही हैं। हमारी उम्मीदें बहुत अधिक हैं, लेकिन हमारी उपलब्धियां भी ऐतिहासिक हैं; हमारी उपलब्धियां भी शानदार हैं, और यह देश के लिए बहुत उपयोगी साबित होंगी।’’