Jammu Kashmir के श्रीनगर के ऊपरी इलाकों में तलाशी अभियान के दौरान शुक्रवार को सेना के एक जवान की हृदयाघात से मौत हो गई। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को दाचीगाम में मुठभेड़ के बाद हरवान के वन क्षेत्र में तलाश अभियान चलाया जा रहा था, जिसमें लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी जुनैद अहमद भट मारा गया था।
उन्होंने बताया कि लश्कर का ‘ए’ श्रेणी का आतंकी भट 20 अक्टूबर को गांदेरबल के गगनगीर इलाके में एक सुरंग निर्माण स्थल के पास हुए हमले में शामिल था, जिसमें एक स्थानीय चिकित्सक और छह प्रवासी श्रमिक मारे गए थे।अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह जब सुरक्षा बल शहर के हरवान इलाके में फकीर गुजरी, दारा में आतंकवादियों की तलाश कर रहे थे तो सेना के एक जवान की हृदयाघात से मौत हो गयी।
Jammu Kashmir में तलाशी अभियान के दौरान सेना के जवान की हृदयाघात से मौत
Jammu Kashmir के श्रीनगर के ऊपरी इलाकों में तलाशी अभियान के दौरान शुक्रवार को सेना के एक जवान की हृदयाघात से मौत हो गई। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।अधिकारी …