नशे में धुत लेखपाल तथा बीजेपी बूथ अध्यक्ष के मध्य जमकर हुई एसडीएम कार्यालय परिसर में हाथापाई,

नशे में धुत लेखपाल तथा बीजेपी बूथ अध्यक्ष के मध्य जमकर हुई एसडीएम कार्यालय परिसर में हाथापाई, परिसर में मचा हड़कंप मौके पर पहुंचे राजस्व कर्मी एक दूसरे पर जान …

Read more

नशे में धुत लेखपाल तथा बीजेपी बूथ अध्यक्ष के मध्य जमकर हुई एसडीएम कार्यालय परिसर में हाथापाई,

परिसर में मचा हड़कंप

मौके पर पहुंचे राजस्व कर्मी एक दूसरे पर जान लेने के लिए आमद,दोनों को जैसे तैसे एक दूसरे के चुंगल से छुड़ाया

लेखपाल को एसडीएम स्टेनो कार्यालय तथा बीजेपी बूथ अध्यक्ष को तहसीलदार कार्यालय में ले जाकर बंद किया।

मामले की जानकारी मिलने पर प्रभारी निरीक्षक भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे,परिसर बना छावनी

उपजिलाधिकारी ने आरोपी लेखपाल को किया निलंबित, 

सहसवान (बदायूं) सहसवान तहसील कार्यालय परिसर एसडीम कार्यालय के सामने अपराह्न 12:35 पर उस समय हंगामा हो गया जब एसडीएम के चेंबर से निकाल कर आए लेखपाल मोहर सिंह यादव तथा असलौर ग्राम के बीजेपी बूथ मुकेश चंद के मध्य जमकर हाथापाई एवं गाली गलौज होने लगी लोग दोनों लोग एक दूसरे को जान से मार देने के लिए आतुर थे।इसी बीच हंगामा होते देखा भारी तादाद में राजस्व कर्मचारी एवं एसडीएम के सुरक्षाकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर दोनों को जैसे तैसे अलग कराया तथा लेखपाल को एसडीएम के स्टेनो कार्यालय तथा बीजेपी बूथ अध्यक्ष को तहसीलदार के कार्यालय में ले जाकर बंद किया। मामले की जानकारी मिलते ही प्रभारी निरीक्षक तहसील परिसर में पहुंच गए पल भर में ही तहसील परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया।बीजेपी बूथ अध्यक्ष मुकेश चंद ने उप जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर आरोपी लेखपाल मनोहर सिंह यादव का चिकित्सीय परीक्षण कराई जाने के साथ ही कार्यवाही किए जाने की मांग की।जिस पर एसडीएम प्रेमपाल सिंह ने आरोपी लेखपाल मनोहर सिंह यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया तथा जनपद के कई आला अफसर तथा थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को पत्र भेजकर लेखपाल मनोहर सिंह यादव तथा बीजेपी बूथ अध्यक्ष मुकेश चंद्र के विरुद्ध उनके साथ आए अज्ञात लोगों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने के लिए पत्र लिखा है।

 

ज्ञात रहे तहसील कार्यालय के राजस्व ग्राम खंनुआ नगला पर तैनात लेखपाल मनोहर सिंह यादव के खनुंआ नगला क्षेत्र के ग्राम असलौर निवासी देवपाल पुत्र हरपाल एक पखवाड़ा पूर्व अपर जिला अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुए समाधान दिवस में ग्राम के में डेढ़ सौ मीटर चक रोड संख्या 466 पर ग्राम प्रधान शीला देवी पत्नी सज्जन उर्फ भीकम सिंह की शह पर सज्जन के भाई जसवीर ने चकरोड की भूमि पर कब्जा कर लिया तथा चकरोड की भूमि को अपने खेतों में मिल लिया चक रोड पर लगभग 100 पेड़ यूकेलिप्टस के लगे हुए हैं।जिन्हें उपरोक्त लोग बेचना चाहते हैं। देवपाल ने अपर जिला धिकारी से तत्काल चकरोड खुलवाए जाने की मांग की।जिस पर हल्का लेखपाल मनोहर सिंह यादव तीन दिन पूर्व चकरोड की पैमाइश कर कर आए थे परंतु उन्होंने चकरोड पर हुए कब्जे को नहीं हटवाया चक रोड पर कब्जा न हटवाए जाने से नाराज बीजेपी बूथ अध्यक्ष मुकेश चंद तथा प्रार्थना पत्र देने वाले देवपाल मामले की जानकारी मोबाइल पर एसडीएम प्रेमपाल सिंह को दी।

जिस पर एसडीएम प्रेमपाल सिंह ने हल्का लेखपाल मनोहर सिंह यादव तथा बीजेपी बूथ अध्यक्ष मुकेश चंद्र बाद देवपाल को अपने कार्यालय में 12:00 बजे उपस्थित रहने के निर्देश दिए।
बताया जाता है की एसडीएम प्रेमपाल सिंह के कार्यालय में उपस्थित रहने से पूर्व आरोप है हल्का लेखपाल मनोहर सिंह यादव ने मदिरा का सेवन कर रखा था।हल्का लेखपाल मनोहर सिंह यादव तथा बीजेपी बूथ अध्यक्ष मुकेश चंद्र ब देवपाल 12:00 के लगभग एसडीएम कार्यालय में एसडीएम प्रेमपाल सिंह के समक्ष पेश हुए चर्चा है लेखपाल मनोहर सिंह यादव एसडीएम द्वारा पूछे गए प्रश्न का सही तरीके से उत्तर ना दे पाने के कारण एसडीम ने दोनों पक्ष के लोगों को 1:00 बजे के लगभग कार्यालय में पुणे उपस्थित रहने का फरमान दिया।जैसे ही उपरोक्त लेखपाल मनोहर सिंह यादव तथा बीजेपी बूथ अध्यक्ष मुकेश चंद्र एसडीएम कार्यालय से निकलकर एसडीएम स्टेनो कार्यालय के मुख्य द्वार पर पहुंचे तो दोनों लोगों में हाथापाई गाली गलौज मारपीट शुरू हो गई तथा दोनों लोग एक दूसरे की जान लेने के लिए आमद हो गए। दोनों लोगों के मध्य मारपीट को देखकर तहसील परिसर में हड़कंप मच गया।

परिसर में पहुंचे फरियादी इधर-उधर भागने लगे जैसे तैसे राजस्व कर्मचारी तथा कार्यालय में बैठे हुए कर्मचारियों ने दौड़ भाग करके एक दूसरे की जान लेने के लिए आतुर लेखपाल मनोहर सिंह यादव बीजेपी बूथ अध्यक्ष मुकेश चंद्र को जैसे तैसे अलग किया तथा दोनों लोगों को अलग-अलग स्थान पर ले जाकर बंद कर दिया मामले की नजाकत को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक को घटना की जानकारी दी गई तो वह भारी पुलिस बल के साथ तहसील परिसर में पहुंच गए तथा तहसील परिसर में जमा तमाशवीनो को जैसे तहसील परिसर से बाहर किया।

घटना के तत्काल बात लेखपाल संघ शाखा सहसवान अध्यक्ष ज्ञानेंद्र यादव मंत्री सतपाल सिंह यादव तथा भारी तादाद में लेखपाल एसडीएम प्रेमपाल सिंह से उनके कार्यालय में मिले जहां उन दोनों के मध्य काफी देर तक वार्ता होती रही तहसील परिसर में लेखपाल तथा बीजेपी बूथ अध्यक्ष मुकेश चंद के मध्य जमकर हुई हाथापाई की चर्चा होती रहीl
बीजेपी बूथ अध्यक्ष मुकेश चंद्र ने उप जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर हल्का लेखपाल मनोहर सिंह यादव पर मदिरा का प्रयोग कर गाली गलौज मारपीट करने तथा जान से मार देने की हत्या करने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की जाने की मांग की उन्होंने पत्र में बताया कि अगर लेखपालों ने उन्हें ना बचाए होता तो उपरोक्त आरोपों लेखपाल मनोहर सिंह यादव जो नशे में धुत था मेरी जान ले सकता था।

बूथ अध्यक्ष ने आरोपी लेखपाल मनोहर सिंह यादव का चिकित्सीय परीक्षण कराए जाने की मांग की। वहीं आरोपी लेखपाल मनोहर सिंह यादव ने भाजपा भूत अध्यक्ष मुकेश चंद पर दर्जन भर लोगों के साथ तहसील परिसर में जानलेवा हमला करने का भी आरोप लगाते आरोपी मुकेश चंद तथा उनके साथ आए गुरुगौ के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने के लिए चर्चा है एसडीम प्रेमपाल सिंह को उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ शाखा सहसवान के माध्यम से पत्र भेजा है एसडीएम प्रेमपाल सिंह ने आरोपी लेखपाल मनोहर सिंह यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए जांच तहसीलदार शर्मनानंद को सौंपी है। तथा एसडीएम ने मामले की जानकारी पत्र के माध्यम से जिला प्रशासन के अधिकारियों तथा प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली सहसवान को पत्र भेज कर लेखपाल मनोहर सिंह यादव तथा भाजपा बूथ अध्यक्ष मुकेश चंद्र तथा उसके साथ तहसील परिसर में आए गुर्गों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने के लिए गोपनीय पत्र प्रेषित किया है।

वही लेखपाल मनोहर सिंह यादव के चिकित्सीय परीक्षण कराए जाने के लिए भाजपा बूथ अध्यक्ष मुकेश चंद्र भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ तहसील परिसर में समाचार लिखे जाने तक डेरा डाले हुए हैं। इधर मुकेश चंद भाजपा बूथ अध्यक्ष ने मामले की जानकारी केंद्रीय मंत्री बी एल वर्मा भाजपा नगर विधायक बदायूं महेश चंद्र गुप्ता ब्लॉक प्रमुख दहगवां सुभाष गुप्ता सहित भाजपा मंडल अध्यक्ष दहगवां सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ताओ को मामले से अवगत कराया घटना से भाजपा कार्यकर्ताओं में भी आक्रोश देखने को मिल रहा है।

अब देखना है।की ऊंट किस करवट बैठता है। इस बाबत एसडीएम सहसवान प्रेमपाल सिंह से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो मोबाइल पर संपर्क नहीं हो सका तहसीलदार शर्मनानंद से जब इस बाबत बात की गई तो उन्होंने बताया आरोपी लेखपाल मनोहर सिंह यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है तथा मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है। इधर बीजेपी बूथ अध्यक्ष मुकेश चंद्र ने बताया कि चकरोड संख्या 466 पर जिन लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है उस पर लाखों रुपए कीमत के यूकेलिप्टस के पेड़ खड़े हुए हैं।जो उन्हें किसी भी कीमत पर बेचना चाहते हैं उन्होंने इस मामले में लेखपाल की भूमिका पर भी संदेह व्यक्त किया है।

उन्होंने कहा की हल्का लेखपाल मनोहर सिंह यादव की चक रोड पर कब्जा करने वाले भूमाफियाओं से उनके सांठ गांठ है वह शिकायत की मात्र खानापूर्ति करना चाह रहे थे जबकि हम शिकायत के निस्तारण पर चकरोड खाली कराए जाने के लिए प्रयासरत है।जो शासन देश के अनुरूप है उन्होंने कहा भाजपा सरकार किसी भी कीमत पर चक रोड पर कब्जा नहीं होने देगी परंतु हल्का लेखपाल उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार के चकरोड खाली करने के आदेशों पर पलीता लगाए हुए हैं जिसे किसी भी कीमत पर भाजपा कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेंगे उन्होंने कहा कि वह मामले को मुख्यमंत्री के दरबार तक ले जाएंगे।रिपोर्ट – एस.पी सैनी 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *