हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने दुकानदार के मोबाइल में गेम डाउनलोड करके एक लाख तीस हजार तिरेसठ रुपये हड़पे..
दुकानदार ने आरोपी से जब रुपए वापस करने को कहा तो उसने उसे जान से मार देने की दी धमकी
पीड़ित ने आरोपी के विरुद्ध कराई नामजद रिपोर्ट दर्ज,पुलिस जांच में जुटी
सहसवान (बदायूं) नगर के मोहल्ला अकबराबाद में रोडी बदरपुर का कार्य करने वाले दुकानदार सुमित पुत्र ओमकार सिंह ने थाना कोतवाली सहसवान पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया ग्राम रामपुर टप्पा वैश्य निवास ए मोहित कुमार पुत्र राजपाल सिंह जो वर्तमान में थाना मुजरिया क्षेत्र के ग्राम कोल्हाई में संध्या मेडिकल के नाम से दुकान चलाता है उससे उसकी दोस्ती थी वह उसकी दुकान पर आया बोला कि तू यह क्या छोटा-मोटा काम करता है।मैं तुझे ऐसा काम बताता हूं जिसमें तुझे प्रत्येक दिन हजारों रुपए पैदा होंगे।जिस पर उपरोक्त मोहित ने उसे मोबाइल ले लिया और उसने उसमें गेम लोड कर दिया।कि यह गेम खेलते रहना इसमें पैसे कटते रहेंगे जब पैसे कट जाएं तो पैसे बढ़कर तुम्हारा खाते में वापस आ जाएंगे जिस पर प्रार्थी राजी हो गया प्रार्थी ने उपरोक्त डाउनलोड गेम के माध्यम से पहली बार में अपने खाते से 65063 रुपये कट गए जब कई दिनों तक उसके रुपए वापस नहीं हुए तो उसने पूनः उपरोक्त मोहित से संपर्क किया।
तो उसने फिर वही काम किया मोबाइल लेकर उसने उससे कहा कि मैं दोबारा गेम लोड कर देता हूं जिस पर उपरोक्त ने दूसरी सिम जो अलग अकाउंट पर लगी हुई थी डाउनलोड कर दिया जैसे ही उसने उसे ओके किया उसके खाते से पूनः 65063 उसके दूसरे खाते से कट गए इस प्रकार प्रार्थी के दो बार में उपरोक्त ऑनलाइन वीडियो गेम के माध्यम से 13000063 कट गए जब पूनः उपरोक्त मोहित से संपर्क किया गया तो उसने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए कहा कि तुझे जो करना हो कर ले अगर तूने ज्यादा कुछ मेरे विरुद्ध करने की कोशिश की तो तुझे जान से मार दूंगा।
पीड़ित सुमित ने प्रार्थना पत्र में बताया कि उपरोक्त मोहित थाना उघैती क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है पीड़ित सुमित के प्रार्थना पत्र पर थाना कोतवाली सहसवान पुलिस ने अपराध संख्या 530 धारा 318 बटे चार 351/2 तथा 66 सी के अंतर्गत नामजद रिपोर्ट दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।रिपोर्ट-एस.पी सैनी