कर्ज के बोझ से दबे युवक ने लगाया फंदा,ढाई लाख रुपये के कर्ज ने ली युवक की जान
बदायूं।थाना बिनावर क्षेत्र में अपनी ससुराल में रह रहे युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वह बुधवार को पत्नी से अपने गांव जाने की बात कहकर घर से निकला था। बृहस्पतिवार को उसका शव पेड़ पर फंदे से लटका मिला। सूचना पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मूलरूप से थाना कुंवरगांव क्षेत्र के गांव प्रहलादपुर निवासी भूरे (24) पुत्र अशफाक की शादी पांच साल पहले थाना बिनावर क्षेत्र के गांव घटपुरी से हुई थी। बताया जाता है कि एक साल पहले से भूरे अपनी ससुराल में ही रहने लगा। यहां पर उसने मकान भी बना लिया था। भूरे की एक साल बेटी है।
बृहस्पतिवार की सुबह गांव घटपुरी और मियागंज के बीच पेड़ पर फंदे से उसका शव लोगों ने देखा तो भीड़ जमा हो गई। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई।मृतक की शिनाख्त होने के बाद परिजनों को बुलाया गया। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है।रिपोर्ट-जयकिशन सैनी