बदायूँ में सुरक्षा का अहसास: डीएम और एसएसपी ने की पैदल गश्त

बदायूँ में सुरक्षा का अहसास: डीएम और एसएसपी ने की पैदल गश्त बदायूँ।जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा मय अधीनस्थ अधिकारियों के …

Read more

बदायूँ में सुरक्षा का अहसास: डीएम और एसएसपी ने की पैदल गश्त

बदायूँ।जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा मय अधीनस्थ अधिकारियों के शहर के व्यस्त क्षेत्रों में प्रातःकाल पैदल गश्त की गयी तथा प्रातःकाल सैर करने वालें नागरिकों से उनका हालचाल पूछा गया। रोड़वेज/बस स्टैंड़ आदि पर आने जाने वाले यात्रियों से उनकी कुशलता के संबंध में जानकारी की गयी। आमजन मानस को सुरक्षा का अहसास दिलाया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्धारा सभी पुलिस अधिकारियों को शहर में प्रत्येक दिन प्रातःकाल व सायंकाल के समय पैदल गश्त करने एवं आम जनता से संवाद स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया।प्रातःकाल में सैर करने वाले नागरिकों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने हेतु पुलिस गश्त और पुलिस की सक्रियता बढाने हेतु निर्देशित किया गया जिसे प्रातःकाल में होने वाली घटनाओं पर पूर्णतः अंकुश लगाया जा सके। प्रातःकाल पैदल गश्त के दौरान ए.डी.एम.(एफ.आर.) वैभव शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक नगर अमित किशोर श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी नगर संजीव कुमार,प्रभारी निरीक्षक सिविल लाइन मनोज कुमार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राकेश कुमार मय पुलिसबल के उपस्थित रहें।रिपोर्ट-जयकिशन सैनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *