fbpx

बेखौफ चोरों ने रात में किया घर में सेंधमारी, हजारों रुपए और जेवर लूटे

परिजन रिश्तेदारी में घर में ताला डालकर गए थे बाहर

अज्ञात चोरों ने हजारों रुपए की नगदी लाखों रुपए का जेवर किया पार

पीड़ित घर के मुखिया ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध कराई मामले की रिपोर्ट दर्ज

(बदायूं से समर इंडिया के लिए जय किशन सैनी की रिपोर्ट)

बदायूं :- बदायूं जनपद के थाना बिनावर क्षेत्र के ग्राम विजय नगला निवासी वीरपाल पुत्र राजाराम ने थाना बिनावर पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया परिजनों के साथ में घर के मुख्य द्वार पर ताला डालकर रिश्तेदारी में गया हुआ था जहां वह जब लौट कर आया तो उसके घर के मुख्य द्वार का ताला टूटा पड़ा था

 

तथा घर का सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था पत्र में बताया कि घर में रखी 70000 रुपए की नगदी तथा लाखों रुपए की जेवर अज्ञात चोर घर की सेफ अलमारी के ताले तोड़कर चोरी कर ले गए वीरपाल के प्रार्थना पत्र पर थाना बिनावर पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध अपराध संख्या 368 धारा 305 ए के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। घटना से पूरा परिवार सहमा हुआ है।

Leave a Comment