Sahaswan news :- दो और बालिग युवतियां घर से लाखों रुपए के जेवर लेकर प्रेमियों के साथ फिर हुई फरार , दोनों फरार युवतियों के परिजनों ने मामले की आरोपियों के विरुद्ध कराई रिपोर्ट दर्ज

दो और बालिग युवतियां घर से लाखों रुपए के जेवर लेकर प्रेमियों के साथ फिर हुई फरार मामला जनपद के दो थाना क्षेत्र का है दोनों फरार युवतियों के परिजनों …

Read more

दो और बालिग युवतियां घर से लाखों रुपए के जेवर लेकर प्रेमियों के साथ फिर हुई फरार

मामला जनपद के दो थाना क्षेत्र का है

दोनों फरार युवतियों के परिजनों ने मामले की आरोपियों के विरुद्ध कराई रिपोर्ट दर्ज

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की

(बदायूं से समर इंडिया के लिए जय किशन सैनी की रिपोर्ट)

बदायूं:- बदायूं जनपद के अलग-अलग दो थाना क्षेत्रो से दो बालिग युवतियां दिनदहाड़े अपने-अपने प्रेमियों के साथ घर से लाखों रुपए की नगदी ब जेवर लेकर रफू चक्कर हो गई परिजन जब घर पहुंचे तब मामले की जानकारी हुई परिजनों ने आरोपियों के घर जाकर जब पूछताछ की तो उपरोक्त आरोपियों ने ही पीड़ित परिजनों को जमकर खरी खोटी सुनाई जिससे आहत पीड़ित परिजनो ने अलग-अलग थाना क्षेत्र में मामले की गंभीर धाराओ में रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी हैं।

थाना कोतवाली सहसवान क्षेत्र के एक ग्राम निवासी पीड़ित पिता ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह खेत पर गया था उसकी पत्नी गांव में ही किसी के घर गई हुई थी उसके पीछे उसकी 20 वर्षीय पुत्री को गांव का ही अंसार पुत्र युसूफ तथा उसका भाई यूनुस, फररू पुत्रगण युसूफ उसकी पुत्री को गुमराह करके घर में रखें ₹40000 नकदी तथा जेवर निकलवा कर फरार हो गए मामले की जानकारी जब आरोपियों के घर जाकर की तो उन्होंने जमकर गाली गलौज की तथा कहा जो कुछ करना हो कर लो पीड़ित पिता के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने अपराध संख्या 521 धारा 87 के अंतर्गत आरोपियों के विरुद्ध मामले की नामजद रिपोर्ट दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। वहीं थाना कोतवाली अलापुर क्षेत्र निवासी एक पीड़ित पिता ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी पुत्री को अमन पुत्र मुशीर निवासी गौरामइ अपने दोस्त एहतशाम पुत्र नबी अहमद मेरी पुत्री को बहला फुसला कर घर में रखे लाखों रुपए की नकदी निकलवा कर आरोपी अपने साथ ले गए मुझे आशंका है कि उपरोक्त आरोपों कहीं पैसे के लालच में मेरी पुत्री की हत्या न कर दें पीड़ित पिता के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने अपराध संख्या 492 धारा 137 के अंतर्गत आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *