खेत पर लकड़ी लेने गई युवती से दिनदहाड़े की छेड़छाड़ मारपीट तथा किया उसे निर्वस्त्र
पीड़िता के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने तीन सगे भाइयों के विरुद्ध कराई मामले की रिपोर्ट दर्ज
(पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की
सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)
सहसवान :- बदायूं सहसवान सीमा पर स्थित थाना उघैती क्षेत्र निवासी एक पीड़िता ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसका पति मजदूरी करने के वास्ते घर से बाहर रहता है वह गांव में बच्चों के साथ रहती है गत दिवस वह 1:00 बजे खेत पर लकड़ी लेने गई थी जहां गांव का ही रामवीर, हरवीर, रामनिवास पुत्र गण राम सिंह जो रास्ते में छुप कर बैठे थे मेरे ऊपर हमला बोल दिया सर्वप्रथम उपरोक्त रामवीर ने छेड़छाड़ प्रारंभ कर दी जिसका मैंने विरोध किया तो हरवीर रामनिवास ने उसके पहने हुए कपड़े फाड़ कर उसे निर्वस्त्र कर दिया तथा उसके ऊपर बैठकर गाली-गलौज की शोर सरावा सुनकर पहुंचे ग्रामीणों को देखकर हमलावर जान से मार देने की धमकी देकर भाग गए। पीड़िता के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने ग्राम के ही रामवीर, हरवीर, रामनिवास, पुत्रगण राम सिंह आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने अपराध संख्या 269 धारा 76, 115/2, 352, 351/2, 118/2 मैं नामजद रिपोर्ट दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है तथा पीड़िता को चिकित्सीय परीक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा है।