Sahaswan news :- साधन सहकारी समिति पर किसानों को हो रहा था खाद का वितरण खाद लेने पहुंच माफिया, सचिव ने नियमनुसार खाद वितरण करने का सुनाया फरमान माफिया ने सचिव को सरेआम की गाली गलौज, जान से मार देने की धमकी

साधन सहकारी समिति पर किसानों को हो रहा था खाद का वितरण खाद लेने पहुंच माफिया, सचिव ने नियमनुसार खाद वितरण करने का सुनाया फरमान माफिया ने सचिव को सरेआम …

Read more

साधन सहकारी समिति पर किसानों को हो रहा था खाद का वितरण

खाद लेने पहुंच माफिया, सचिव ने

नियमनुसार खाद वितरण करने का सुनाया फरमान

माफिया ने सचिव को सरेआम की गाली गलौज, जान से मार देने की धमकी

सचिव ने आरोपी सहित दो लोगों के विरुद्ध कराई मामले की नामजद रिपोर्ट दर्ज

(सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)

सहसवान (बदायूं) थाना कोतवाली सहसवान क्षेत्र के ग्राम अलेहदादपुर धोबई साधन सहकारी समिति पर तैनात सचिव नौसे शाह पुत्र अली हुसैन ने थाना कोतवाली पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह नियमनुसार डीएपी खाद का वितरण कर रहा था इसी बीच गांव का ही भुवनेश यादव पुत्र जितेंद्र जो माफिया है किसानो की भीड़ के बीच समिति के कमरे में अंदर आ गया तथा जबरन डीएपी खाद के बैग ले जाने लगा जिस पर मैंने इनकार किया तथा कहा की खाद किसानों को उनके आधार कार्ड पर वितरण की जा रही है जिस पर वह गाली गलौज करने लगा तथा उसने हाथापाई कर दी जब लोगों ने बीच विचार किया तो उपरोक्त भुवनेश यादव मुझे तथा वितरण में सहयोग कर रहे मेरे पुत्र को जान से मार देने की धमकी देकर चला गया उपरोक्त भुवनेश द्वारा जान से मार देने की दी गई धमकी के कारण आरोपी भुवनेश यादव अपने सहयोगियों के साथ उसकी हत्या कर सकता है पीड़ित सचिव के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने आरोपी भुवनेश यादव तथा उसके दो सहयोगियों के विरुद्ध अपराध संख्या 522 धारा 132 115 /2,352, 351/1 मैं मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *