आय प्रमाण पत्र पर रिपोर्ट लगाने के नाम पर लेखपाल का महिला से अश्लील बातें करने का ऑडियो वायरल-आरोपी लेखपाल निलंबित
विधवा पर बनाया शारीरिक संबंध बनाने का दबाव, लेखपाल का अश्लील ऑडियो वायरल,रिपोर्ट दर्ज
बदायूं।बिसौली में विरासत दर्ज करने के लिए आय प्रमाण पत्र व किसान सम्मान निधि का सत्यापन करने के नाम पर विधवा महिला से लेखपाल ने फोन पर अश्लील बातें की। इसका ऑडियो वायरल होने के मामले में पीड़ित महिला ने कोतवाली में पुलिस को तहरीर दी है। इधर, एसडीएम राशि कृष्णा ने मंगलवार को ही आरोपी लेखपाल को निलंबित कर तहसीलदार विजय शुक्ला को मामले की जांच सौंप दी है।
बिसौली तहसील क्षेत्र के एक गांव निवासी विधवा महिला पिछले छह माह से कृषि भूमि में विरासत दर्ज कराने के लिए लेखपाल के पास चक्कर लगा रही थी, लेकिन लेखपाल उसे टरका देता था। अगस्त में उसने आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन किया तो लेखपाल ने फिर उसे टरका दिया। इसके बाद विधवा महिला ने लेखपाल को कॉल की, जिसमें लेखपाल ने विरासत दर्ज करने और आय प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर उससे शारीरिक संबंध बनाने का दबाव व अश्लील बातें कीं।
शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया:-विधवा ने पिछले माह तहसील दिवस में एडीएम से शिकायत की तो लेखपाल ने विरासत दर्ज कर दी। आरोप है कि किसान सम्मान निधि दिलाने और आय प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर लेखपाल विधवा को अकेले मिलने पर जोर डाल रहा था। इसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस संबंध में बुधवार को पीड़िता कोतवाली पहुंची। जहां उसने लेखपाल पर अश्लील वार्तालाप करने और अवैध संबंध बनाने के लिए दबाव डालने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।
पीड़ित महिला ने राज्य महिला आयोग में भी शिकायत भेजी है। इधर, डीएम निधि श्रीवास्तव के निर्देश पर एसडीएम राशि कृष्णा ने लेखपाल रामवतार यादव को देर रात निलंबित कर दिया। डीएम ने लेखपाल का सर्विस रिकॉर्ड भी तलब किया है।उधर, इंस्पेक्टर विशाल प्रताप सिंह ने बताया कि विधवा की तहरीर मिली है।चूंकि सरकारी कर्मचारी से जुड़ा मामला है।इसलिए उच्चाधिकारियों से वार्ता कर निर्देश मिलते ही रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।रिपोर्ट- जयकिशन सैनी