fbpx

Sahaswan news :- हफीज एजुकेशनल एकेडमी के चौदहवे स्थापना दिवस पर आयोजित वार्षिक खेल महोत्सव का भव्य समापन 

हफीज एजुकेशनल एकेडमी के चौदहवे स्थापना दिवस पर आयोजित वार्षिक खेल महोत्सव का भव्य समापन 

मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार देकर किया सम्मानित

 

(सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)

सहसवान( बदायूं) बदायूं मेरठ राज्य मार्ग पर स्थित अल-हफीज एजुकेशनल एकेडमी ने अपने 14वें स्थापना दिवस और वार्षिक खेल महोत्सव 2024 का तीन दिवसीय आयोजन सफलता के साथ संपन्न हुआ। यह महोत्सव छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के उत्साह और जोश से भरा हुआ था।

 

स्थापना दिवस का भव्य शुभारंभ मुख्य अतिथि विद्यालय निदेशक कलीमुल हफीज तथा प्रधानाचार्य मयंक सक्सेना ने स्कूल का ध्वज फहराया व स्कूली बच्चों द्वारा निकाली गई मार्च पास्ट की सलामी ली इसके साथ पहले दिन आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं में रिले रेस का आयोजन मुख्य अतिथि निदेशक कलीमुल हफ़ीज़ ने फीता काटकर शुभारंभ किया प्रतियोगिताओं में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सीनियर वर्ग में खो-खो, कबड्डी, प्राइमरी वर्ग में लेमन रेस और म्यूजिकल चेयर रेस जैसी विभिन्न प्रतियोगिताएं शामिल थीं। कार्यक्रम

दूसरे दिन छात्र-छात्राओं की विभिन्न श्रेणियों में खेल आयोजित किए गए, जिनमें 100 मीटर रेस, 200 मीटर रेस, 400 मीटर रेस, 1500 मीटर रेस, लॉन्ग जंप, शॉट पुट और वॉलीबॉल शामिल थे। सभी हाउस – येलो, ब्लू, ग्रीन और रेड – के खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। खेल महोत्सव के तीसरे और अंतिम दिन आयोजित मुख्य खेलों में वॉलीबॉल, खो-खो, कबड्डी के फाइनल मुकाबले हुए। इसके साथ ही सीनियर और जूनियर छात्रों के बीच शॉट पुट और छात्राओं के बीच रस्साकशी (Tug of War) जैसे खेल भी आकर्षण का केंद्र रहे।

 

टीम प्रतियोगिताओं में ब्लू हाउस को चैंपियन ऑफ दा ईयर हासिल किया, येलो हाउस रनरअप , ग्रीन हाउस 2nd रनरअप तथा रेड हाउस 3rd रनरअप रहा।

अभिभावकों और शिक्षकों के लिए भी विशेष खेल आयोजित किए गए जिसमें अभिभावको और शिक्षकों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।

 

शिक्षकों (पुरुष) की 100 मीटर रेस में सलमान प्रथम शोएब अहमद द्वितीय, तनवीर असलम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

शिक्षिकाओं (महिला) की 50 मीटर लेमन रेस में श्रीमती शिखा प्रथम मिस ताइबा द्वितीय, और श्रीमती अनम तृतीय स्थान

अभिभावकों (महिला) की 50 मीटर लेमन रेस में श्रीमती मोहसिना प्रथम खुशनुमा द्वितीय और श्रीमती विद्या ने तृतीय

अभिभावकों (पुरुष) की 100 मीटर रेस में आसिम प्रथम इकबाल द्वितीय तथा अबधेश यादव तृतीय स्थान पर रहे।

सम्मान समारोह मैं सभी विजेताआओ को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर ट्रॉफी प्रदान की गईं। टीम खेलों के विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को मैडल और ट्रॉफी से सम्मानित मुख्य अतिथि तथा निदेशक कलीमुल हफीज ने अपने संबोधन में छात्रों की खेल भावना की सराहना करते हुए कहा कि “खेल न केवल शारीरिक और मानसिक विकास के लिए आवश्यक हैं, बल्कि टीमवर्क और अनुशासन का भी पाठ पढ़ाते हैं।”

 

प्रधानाचार्य मयंक सक्सेना ने खेल महोत्सव के आयोजन को सफल बनाने में सभी शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों के योगदान की सराहना की। उन्होंने विजेताओं को बधाई देते हुए सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। विद्यालय के प्रिंसिपल ने स्कूल के PTI फरहम सर् को सफल आयोजन हेतु बधाई दी। कार्यक्रम का सफल संचालन वाईस प्रिंसिपल रोहित यादव ने किया ।

तीन दिवसीय महोत्सव न केवल छात्रों के कौशल और क्षमता का प्रदर्शन था, बल्कि इसमें सभी ने खेल भावना, टीमवर्क और अनुशासन का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया। यह आयोजन एकेडमी के गौरवशाली 14 वर्षों के सफर को भी दर्शाता है। इस मौके पर स्कूल के अध्यापक नौशाद, सहवाज़, श्रीमती महरुल निशा,श्रीमती नाहिद,श्रीमती निशात,उमरा रिज़वी, ऐमन अंसारी, शोएब, जितेंद्र, शोभित, रविकांत, राजेश , सलमान ,अभयश्री तनवीर, काशिफ़,खालिदा,तैबा,अरीना,नबीला,अनम, स्कूल स्टॉफ में श्रीमती मुफ़ीदा श्रीमती प्रीति श्रीमती गीता व बॉबी यादव का विशेष सहयोग रहा।

अंत में विद्यालय प्रधानाचार्य मयंक सक्सेना ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया।

Leave a Comment