fbpx

UP :भदोही के सपा विधायक जाहिद बेग का तीन मंजिला आवास होगा कुर्क 

UP  भदोही में नौकरानी की आत्महत्या और बाल श्रम मामले में सपा विधायक जाहिद बेग की फरार चल रही पत्नी सीमा बेग की संपत्ति को एमपी एमएलए कोर्ट ने कुर्क करने का आदेश दिया है।
पिछले दिनों कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने विधायक के आवास पर डुगडुगी बजवा कर नोटिस चस्पा किया था।

Supreme Court ने बुलडोजर जस्टिस पर लगाई रोक, FIR के आधार पर घर तोड़ने पर जारी की कड़ी गाइडलाइन

 

UP विधायक के आवास पर उनकी नौकरानी ने फांसी लगाकर आत्महत्या किया था।

इसके बाद पुलिस और श्रम विभाग की टीम ने एक और नाबालिग नौकरानी को विधायक के घर से मुक्त कराया था।
UP :भदोही के सपा विधायक जाहिद बेग का तीन मंजिला आवास होगा कुर्क
UP :भदोही के सपा विधायक जाहिद बेग का तीन मंजिला आवास होगा कुर्क

UP मृतक नौकरानी भी नाबालिग बताई गई थी।

इस मामले में बरामद नाबालिग नौकरानी के बयान पर विधायक के कुनबे पर प्रताड़ना से आत्महत्या और बाल श्रम का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने पहले विधायक के बेटे जईम को गिरफ्तार किया था
इसके बाद विधायक जाहिद बेग ने न्यायालय में सरेंडर किया था। वहीं विधायक की पत्नी सीमा बेग फरार चल रही हैं। कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस अब किसी वक्त भी विधायक की पत्नी की संपत्ति जब्त कर सकती है।

Leave a Comment