महिला घर के मुख्य द्वार पर ताला लगाकर रिश्तेदारी में गई हुई थी बहार
चोर ने घर में घुसकर बाइसिकल तथा उसे पर रखे हुए 32 किलो गेहूं की चोरी करके हुआ रफू चक्कर
सूचना मिलते ही पीड़ित महिला ने आरोपी को मय रंगे हाथ बाइसिकल तथा उसे पर बंधे हुए गेहूं सहित पकड़कर पुलिस को सौपा
आरोपी के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज पुलिस ने भेजा जेल
(बदायूं से समर इंडिया के लिए जय किशन सैनी की रिपोर्ट)
बदायूं थाना कोतवाली कुंवर गांव निवासिनी शीश कुमारी पत्नी राकेश निवासी ग्राम हसनपुर अपने घर का मुख्य द्वार पर ताला डालकर रिश्तेदारी में गई हुई थी जहां उसे पता चला कि उसके घर का ताला टूटा पड़ा है तथा सामान गायब है जिस पर सूचना मिलते ही पीड़िता अपने गांव पहुंची तो देखा घर के मुख्य द्वार का ताला टूटा पडा हुआ था तथा घर के अंदर खड़ी बाइसिकल उसके केरियर में बंधे हुए 32 किलो गेहूं का कट्टा मय बाइसिकल गायब थे छानबीन करने पर पता चला कि गांव का ही एक युवक घर के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर चोरी कर ले गया तथा उसने बाइसिकल ब गेहूं का कट्टा कहीं रख दिया है तथा वह बेचने की फिराक में घूम रहा है जैसे ही आरोपी उपरोक्त बाइसिकल ब गेंहू का कट्टा रखकर बेचने के लिए निकला की युवती तथा उसके परिजनों ने घेराबंदी करते हुए उसे पकड़ लिया पकड़े गए युवक ने अपना नाम प्रदीप पुत्र सुखपाल निवासी ग्राम हसनपुर बताया पीडिता शीश कुमारी तथा उसके परिजनों ने प्रदीप को बाइसिकल तथा मय 32 किलो गेहूं के कट्टे के साथ पुलिस को सौंप दिया पीड़िता शीश कुमारी के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।