लॉरेंस विश्नोई गिरोह का गुर्गा निकला योगेश..शूटर बोला-मुझे पुलिस ने बदायूं से उठाया,

लॉरेंस विश्नोई गिरोह का गुर्गा निकला योगेश..शूटर बोला-मुझे पुलिस ने बदायूं से उठाया, बदायूं। दिल्ली के जिम संचालक नादिर शाह की हत्या के मामले में…

लॉरेंस विश्नोई गिरोह का गुर्गा निकला योगेश..शूटर बोला-मुझे पुलिस ने बदायूं से उठाया,

बदायूं। दिल्ली के जिम संचालक नादिर शाह की हत्या के मामले में मथुरा पुलिस ने जिस शूटर और लॉरेंस विश्नोई गिरोह के सदस्य योगेश उर्फ राजू को पकड़ा वह बदायूं के मोहल्ला कटरा ब्राह्मपुर का रहने वाला है, लेकिन बीते दस साल से उसके परिवार का कोई सदस्य यहां नहीं रहता। बृहस्पतिवार को सूचना मिलने के बाद पुलिस ने उसके मोहल्ले में जाकर जानकारी जुटाई। हालांकि वायरल एक वीडियो में वह खुद की गिरफ्तारी बदायूं से होना बता रहा है, लेकिन पुलिस इस बात से इनकार कर रही है।

योगेश कुमार उर्फ राजू दस साल पहले बदायूं में रहता था। यहां से वह एक हत्या करके भाग गया था। इसके बाद उसने कासगंज जनपद में भी एक व्यक्ति की हत्या की थी। मामा और पिता के निधन के बाद योगेश की दोनों बहनों की शादी हो गई, जबकि एक भाई ने फरीदाबाद में रहकर नौकरी करनी शुरू कर दी।ऐसे में बदायूं स्थित उसके घर पर अब कोई नहीं रहता।

बताया जाता है कि वह चोरी छिपे कभी-कभी बदायूं आता-जाता रहता था। वह पिछले कई साल से लॉरेंस विश्नोई गिरोह से जुड़ा हुआ है और सुपारी लेकर लोगों की हत्या कर रहा है।हालांकि वायरल एक वीडियो में वह अपने आप को बदायूं से गिरफ्तार होने की बात कह रहा है, लेकिन यहां की पुलिस इस बात से इनकार कर रही है।जैसे ही बृहस्पतिवार शाम को मोहल्ले में पुलिस जांच करने पहुंची तो सनसनी फैल गई। जब लोगों को पता चला कि योगेश लॉरेंस विश्नोई गिरोह से जुड़ा है तो तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गई। अधिकारियों ने उसकी पूरी कुंडली खंगालने के लिए थाना पुलिस के अलावा एसओजी और एलआईयू को भी लगा दिया है। पुलिस ने अपना खुफिया तंत्र भी सक्रिय कर दिया है।

कुछ और युवाओं के संपर्क में है योगेश:-अब तक की जांच की बात करें तो पुलिस को पता चला है कि योगेश के बदायूं के कुछ और युवाओं से संपर्क है। अब वह जब भी बदायूं आता था तो किससे संपर्क करता था इस मामले की जांच में पुलिस जुट गई है। अब पुलिस के सामने यह चुनौती होगी वह इससे संपर्क रखने वाले युवाओं को तलाशे।
जानकारी हुई है इसके बारे में पता किया जा रहा है।जांच के बाद ही पता चलेगा कि वह बदायूं का निवासी है या नहीं है।-डॉ. बृजेश कुमार सिंह, एसएसपी, बदायूं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *