विवादित यूटूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता Elvish Yadavऔर पंजाबी सिंगर राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है। ED ने एल्विश यादव और सिंगर फाजिलपुरिया की संपत्ति जब्त की है।
यूपी और हरियाणा में ये संपत्तियां जब्त की गई है।
इससे पहले ईडी Elvish Yadavऔर सिंगर फाजिलपुरिया के बयान भी दर्ज कर चुकी है और दोनों से लंबी पूछताछ कर चुकी है। एल्विश यादव पर सांपों की डिलिवरी कराने का आरोप है.
Elvish Yadav पर नोएडा पुलिस ने नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) अधिनियम, वन्यजीव संरक्षण अधिनियम और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज है।
Elvish Yadav ने अपने खिलाफ लगे आरोपों को हमेशा निराधार और फर्जी बताया था।
पुलिस ने भी उनके खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम के आरोप हटा दिए थे। पुलिस ने कहा था कि ये उनकी गलती की वजह से हुआ है।
Facebook पर दोस्ती के बाद लड़की बनकर वीडियो कॉल करते थे दो सगे भाई ,ऐसे खुली पोल
Elvish Yadav को नोएडा पुलिस ने 17 मार्च को गिरफ्तार किया था।
उस पर आरोप है कि उसके द्वारा आयोजित पार्टियों में नशे के लिए सांप के जहर का इस्तेमाल किया जाता था। नोएडा पुलिस ने अप्रैल में इस मामले में 1,200 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी।
पुलिस ने बताया था कि इनमें लगाए आरोपों में सांप की तस्करी, मादक पदार्थों का इस्तेमाल और रेव पार्टियां आयोजित करना शामिल हैं।
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com