fbpx

Pradhan Mantri Awas Yojana 2024:15 पात्र लाभार्थियों को आवास की चाबी 20 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र सौपे

Pradhan Mantri Awas Yojana  ग्रामीण विकासखंड कार्यालय सहसवान सभागार में ब्लॉक प्रमुख पति ने 15 पात्र लाभार्थियों को आवास की चाबी 20 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र सौपे
आवास की चाबी मिलते ही लाभार्थियों के चेहरे खिले
सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट

Shreyas Iyer Biography:ऐसा है श्रेयस अय्यर का जीवन परिचय, उम्र, गर्लफ्रेंड अन्य कुछ रोचक जानकारियां
Pradhan Mantri Awas Yojana सहसवान: सहसवान विकासखंड कार्यालय सभागार में हाउसिंग फॉर ऑल के लक्ष्य की ओर एक मजबूत कदम प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत ब्लॉक प्रमुख कीर्ति यादव की गैर मौजूदगी में उनके पति विक्रांत यादव ने सभागार में मौजूद वर्ष 2024/ 25 के 15 आवास लाभार्थियों को आवास की चाबी सौपी तो वहीं 20 स्वीकृत आवास पत्र धारकों को स्वीकृत पत्र जब सौपे तो उनके चेहरे खिल उठे

ज्ञात रहे विकासखंड कार्यालय सहसवान क्षेत्र के अंतर्गत हाउसिंग फॉर ऑल के लक्ष्य की ओर एक मजबूत कदम Pradhan Mantri Awas Yojana ग्रामीण वर्ष 2024/ 25 के अंतर्गत 139 आवास का लक्ष्य जनपद से मिला है जिसमें 15 लोगों ने अपने आवास पूर्ण कर लिए जबकि 20 लोगों को उनके आवास स्वीकृत किए जाने का प्रमाण पत्र सौपा गया था। शेष आवासों की औपचारिकताएं पूर्ण की जा रही हैं।

विकासखंड कार्यालय सभागार में ब्लॉक प्रमुख श्रीमती कीर्ति यादव की अनुपस्थिति में उनके पति विक्रांत यादव मुख्य अतिथि बनाए गए जिन्होंने Pradhan Mantri Awas Yojana ग्रामीण में चयनित आवासों की चाबी ग्राम समदा निवासी हरिश्चंद्र पुत्र देशराज ग्राम रामपुरा ैनुद्दीन निवासी निर्मला पत्नी वीरवती ग्राम गड़ोलिया पट्टी तासौल निवासी डालचंद पुत्र पुत्तू

ग्राम चंदैसी निवासी राजेश्वरी पत्नी कप्तान सिंह ग्राम सराय मुड़िया खागी निवासी राजवती पत्नी चंद्रकेश ग्राम तरैचा निवासी गीता देवी पत्नी दाताराम ग्राम कोल्हार निवासी ज्योति पत्नी प्रेमपाल ग्राम रियोनाई दलाई निवासी रघुवीर पुत्र बद्री ग्राम अबू नगर निवासी विद्यावती पत्नी गुलाब सिंह ग्राम मुडसान निवासी सुभाष बाबू पुत्र जुगल किशोर को जैसे ही ब्लॉक प्रमुख पति ने आवास की चाबी सौंपे

उनके चेहरे खिल उठे सभी पात्र लाभार्थियों ने  कहा कि

Pradhan Mantri Awas Yojana के चलते ही उन्हें सरकार से छत प्राप्त हुई है

अब है अपने परिवार के साथ आराम से गुजर बसर कर सकते हैं अब उन्हें खुले में रात गुजारनी नहीं होगी ना उन्हें बरसात में भीगने होगा ना उन्हें गर्मी का कष्ट झेलना होगा ना उन्हें आप ठंड में परेशानी होगी सभी पात्र लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

वहीं मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख पति विक्रांत यादव ने Pradhan Mantri Awas Yojana की चाबी सौंपते हुए आवास स्वामी यो से कहा कि उन्हें यह आवास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही हाउसिंग फॉर ऑल के लक्ष्य की ओर एक मजबूत कदम योजना के तहत प्रदान किए गए हैं अब उन्हें किसी भी मौसम में कष्ट नहीं होगा वह परिवार के साथ चैन एवं सुकून से रह सकेंगे।

Pradhan Mantri Awas Yojana 2024:15 पात्र लाभार्थियों को आवास की चाबी 20 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र सौपे
Pradhan Mantri Awas Yojana 2024:15 पात्र लाभार्थियों को आवास की चाबी 20 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र सौपे

मुख्य अतिथि विक्रांत यादव ने 20 Pradhan Mantri Awas Yojanaमें चयनित लाभार्थियों को भी स्वीकृति पत्र प्रदान किए।

इस मौके सहायक खंड विकास अधिकारी पंचायत हेमेंद्र कुमार सहायक खंड विकास अधिकारी आईएसबी सुरेश चंद वरिष्ठ लिपिक मोहम्मद सलीम सचिव कुलदीप कुमार शर्मा उमाकांत नीरज शर्मा अवनीश द्विवेदी संजीव कुमार महेश पाल डीके सिंह भानु प्रताप सिंह अभय प्रताप सिंह संदीप कुमार मिश्रा सहित भारी तादाद में भाजपा कार्यकर्ता एवं संभ्रांत लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment