Panjab news पंजाब के मोहाली में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने एक ड्रग तस्करी के मामले में एक ड्रग इन्सपेक्टर को ही गिरफ्तार किया है। आरोप है कि वजह तस्करों के साथ मिलीभगत करके उनका साथ देता था।
आरोपी शिशान मित्तल जेल में बंद तस्करों के साथ संपर्क में था। पुलिस मित्तल से पिछले दो सप्ताह से इस मामले में पूछताछ कर रही थी।
Panjab news अवैध दवा कंपनियों मेडिकल स्टोर और ड्रग्स के पैसे की लॉन्ड्रिंग को लेकर पूछताछ की गई।
मित्तल जेल में बंद ड्रग तस्करों की बाहरी दुनिया से जुड़ने में मदद करता था। एएनटीएफ ने आरोपी के 24 बैंक अकाउंट सील कर दिए हैं। इनमें करीब 7.09 करोड़ रुपये जमा हैं। इसके अलावा दो बैंक लॉकर भी सीज कर दिए गए हैं।
Panjab news एएनटीएफ को आरोपी के ठिकाने से 1.49 करोड़ रुपये कैश और 260 ग्राम सोना मिला है।
इसके अलावा विदेशी करेंसी भी पाई गई है। जीरकपुर और डाबवली में आरोपी के नाम पर 2.40 करोड़ की संपत्ति भी है। एनडीपीएस ऐक्ट के तहत पिछले महीने ही मित्तल के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। इसके बावजूद अब तक उसे ना तो सस्पेंड किया गया था और ना ही गिरफ्तार किया गया था।
Panjab news डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने कहा कि शुरुआती में जांच में पता चला है कि इन्सपेक्टर तस्करों के संपर्क में था और बाहरी नेटवर्क में शामिल था। पुलिस ने एसटीएफ ने भी मित्तल के 24 बैंक अकाउंट सीज किए थे।
इसके अलावा सोना और विदेशी करेंसी जब्त की थी। पंजाब हरियाणा और चंडीगढ़ के कई ठिकानों पर 8 अगस्त को छापेमारी की गई थी। उस वक्त मित्तल छुट्टी पर थे। 31 अगस्त को उनकी छुट्टी खत्म हुई है
Panjab news:पटवारी सोहन गिर को 10,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com