Haryana 10वीं बोर्ड रिजल्ट घोषित: बेटियों ने किया शानदार प्रदर्शन, परिणाम 95.22 फीसदी; चेक करने का तरीका यहां है

भिवानी: Haryana विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं का वार्षिक परिणाम घोषित कर दिया है. दसवीं कक्षा की पास प्रतिशतता 95.22 रही है. बोर्ड चेयरमैन डॉक्टर…

Haryana (7)

भिवानी: Haryana विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं का वार्षिक परिणाम घोषित कर दिया है. दसवीं कक्षा की पास प्रतिशतता 95.22 रही है. बोर्ड चेयरमैन डॉक्टर वीपी यादव ने बताया कि 2 लाख 86 हजार 714 परीक्षार्थियों ने दसवीं की परीक्षा दी थी. जिनमें 7 लाख 73 हजार 15 परीक्षार्थी पास हुए हैं. परीक्षा परिणाम में लड़कियों की पास प्रतिशतता 96.32 रही है, जबकि लड़कों की पास प्रतिशतता 94.22 रही. छात्राओं ने छात्रों से 2.10 फीसदी अंक ज्यादा लिए हैं.

 

 

 

 

 

हरियाणा 10वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित: बोर्ड अध्यक्ष वीपी यादव ने बताया कि राजकीय विद्यालयों की पास प्रतिशतता 93.19 रही है. इसके अलावा प्राइवेट विद्यालयों की पास प्रतिशतता 97.80 रही है. इस परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 95.24 रही है, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 95.18 रही है. पास प्रतिशतता में पंचकूला जिला टॉप तथा नूंह जिला पायदान पर सबसे नीचे रहा.

 

 

 

 

 

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि विद्यार्थी परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर देख सकते हैं. इन परीक्षा परिणामों के आधार पर जो परीक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिकाओं की पुन: जांच अथवा पुनर्मूल्यांकन करवाना चाहते हैं. वो निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

 

 

 

 

 

शिक्षा बोर्ड की नई पहल: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष वीपी यादव ने बताया कि अबकी बार परीक्षा परिणामों में फेल और पास के संबोधन को बोर्ड ने समाप्त कर दिया है. बोर्ड ने पास विद्यार्थियों को क्वालीफाईड और जो बच्चे पास प्रतिशत अंक नहीं ले पाए. उन्हे एसेंसीयल रिपीट (ईआर) से संबोधित करने का निर्णय लिया है, ताकि बच्चों में किसी प्रकार की हीन भावना का विकास ना हो.

 

 

 

 

 

कैसे चेक करें रिजल्ट? 10वीं बोर्ड का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले विद्यार्थी को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर जाना होगा. इसके बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर 10th रिजल्ट का लिंक दिखाई देगा. जिस पर क्लिक करना होगा. इसके बाद एक विंडो खुलेगी. जिसमें आपको रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना होगा. जानकारी सबमिट होते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *