fbpx

Pilibhit news:सफाई व्यवस्था के लिए प्रत्येक वार्ड को दिए गए ठेले,शहर में विभिन्न स्थानों पर लगेंगे 80 डस्टबिन

पीलीभीत। शहर में सफाई व्यवस्था और अच्छी करने के उद्देश्य से नगर पालिका परिषद की ओर से पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल ने गुरुवार को सफाई कर्मियों को ठेले वितरित किए। इस अवसर पर पालिका द्वारा मंगवाए गए 80 डस्टबिन को भी शहर के विभिन्न स्थानों पर रखवाने के निर्देश दिए।

 

Img-20240726-wa0015

मोहल्ला भूरे खां स्थित एमआरएफ सेंटर पर आयोजित कार्यक्रम में शहर के वार्डो के सफाई कर्मियों को बुलाकर नए ठेले वितरित किए गए। पालिकाध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल ने ठेला वितरण के मौके पर पालिका कर्मियों से कहा कि शहर में सफाई व्यवस्था अच्छी करने के लिए पालिका सभी संसाधनों को उपलब्ध करा रही है। पिछले दिनों फावड़े आदि भी उपलब्ध कराए गए थे। पालिका कर्मी मेहनत और लगन से काम करके शहर को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दें। इस अवसर पर मौजूद सफाई नायकों को सफाई व्यवस्था की निगरानी करने के भी निर्देश दिए गए।

 

Img-20240726-wa0016
Img-20240726-wa0016

 

पालिकाध्यक्ष डॉ आस्था ने बताया कि शहर में विभिन्न स्थानों पर कूड़ा डंप किया जाता है। जिससे कूड़ा उठने के बाद भी दोबारा से कूड़ा फैला हुआ नजर आता है। इसके लिए नगर पालिका द्वारा 80 डस्टबिन मंगवाए गए हैं। एक-दो दिन में जगह चिन्हित कर ली जाएगी। ये डस्टबिन शहर के ऐसे विभिन्न स्थानों पर रखे जाएंगे, जहां लोग पहले से कूड़ा फेंकते आ रहे हैं। उन्होंने अपील की, कि कूड़ा या तो कर्मचारी की गाड़ी में डालें या फिर डस्टबिन में डालें। शहर वासियों के सहयोग से अपना शहर स्वच्छ रहेगा और सुंदर नजर आएगा।

Leave a Comment