नवनियुक्त दस लेखपालों को तहसीलदार ने लेखपाल क्षेत्र किए आवंटित

नवनियुक्त दस लेखपालों को तहसीलदार ने लेखपाल क्षेत्र किए आवंटित सौरभ {सुजावली} सुमित कुमार {बस्तोई सिकरी} का संभालेंगे लेखपाल क्षेत्र सहसवान शासन से मिले नवनियुक्त…

नवनियुक्त दस लेखपालों को तहसीलदार ने लेखपाल क्षेत्र किए आवंटित

सौरभ {सुजावली} सुमित कुमार {बस्तोई सिकरी} का संभालेंगे लेखपाल क्षेत्र

सहसवान शासन से मिले नवनियुक्त 15 लेखपालों मैं 10 लेखपालों तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार को अपना जॉइनिंग पत्र सौप कर जॉइनिंग ले ली वहीं पांच नव नियुक्त लेखपालों ने अपनी जॉइनिंग पत्र तहसीलदार को नहीं सौपे हैं|जॉइनिंग किए गए 10 लेखपालों को तहसीलदार ने लेखपाल कार्य क्षेत्र आवंटित करते हुए उन्हें तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं नव नियुक्त लेखपालों ने आवंटित लेखपाल क्षेत्र पर अपना कार्यभार ग्रहण करते हुए अपने-अपने क्षेत्र में पहुंचकर कार्य प्रारंभ कर दिया।
गौरतलब है।जनपद को शासन से मिले 118 नवनियुक्त लेखपालों में सहसवान तहसील के लिए 15 लेखपाल नियुक्त किए थे नियुक्त किए गए 15 लेखपालों में 10 लेखपालों को मौके पर ही नियुक्ति पत्र आवंटित कर दिए गए जबकि पांच लेखपालों के कार्यक्रम में मौजूद न रहने पर उनके नियुक्ति पत्र उनके निवास स्थान पर रजिस्टर्ड डाक द्वारा भेजे गए हैं।
सहसवान तहसील में नव नियुक्त लेखपाल अरविंद कुमार सिंह विनय बाबू पुष्पेंद्र कुमार सुमित कुमार विकास यादव नाजिम खान विक्रम सिंह भोज वीर सिंह सुरेंद्र सिंह सौरभ सिंह ने तहसीलदार सहसवान को अपना नियुक्ति पत्र सौंप कर जॉइनिंग ले ली।

जबकि पांच लेखपालों ने अभी तक अपने नियुक्ति पत्र तहसीलदार को नहीं सौंप हैं जिनके कारण उनकी जॉइनिंग नहीं हो सकी तहसीलदार शर्मनानंद ने नवनियुक्त लेखपाल अरविंद कुमार सिंह को लेखपाल क्षेत्र सगराय विनय बाबू को लेखपाल क्षेत्र कयावली लेखपाल पुष्पेंद्र कुमार को लेखपाल क्षेत्र मुस्तफाबाद जरेठा लेखपाल सुमित कुमार को लेखपाल क्षेत्र बस्तोई सिकरी लेखपाल विकास यादव को लेखपाल क्षेत्र सकतपुर लेखपाल नाजिम खान को लेखपाल क्षेत्र सिरसा को लेखपाल विक्रम सिंह को लेखपाल क्षेत्र कोठा लेखपाल भोज वीर सिंह को लेखपाल क्षेत्र मालपुर ततेरा मुस्तहकम लेखपाल सुरेंद्र सिंह लेखपाल क्षेत्र दियोरा शेखपुर लेखपाल सौरभ को लेखपाल क्षेत्र सुजावली सौपे गए हैं।

नवनियुक्त सभी लेखपालों ने अपने-अपने लेखपाल क्षेत्र पर कार्य भार ग्रहण कर लिया है तथा लेखपाल क्षेत्र में जाना प्रारंभ कर दिया है वहीं पांच पुराने लेखपालों के कार्य क्षेत्र में भी परिवर्तन किया गया है जिसमें लेखपाल राकेश कुमार को लेखपाल क्षेत्र करियावैन के साथ-साथ लेखपाल क्षेत्र रत्नौल अजीजपुर का अतिरिक्त कार्यभार लेखपाल केशव कुमार को लेखपाल क्षेत्र भूढ खितौरा के साथ-साथ लेखपाल क्षेत्र भगतपुर लेखपाल कामेश कुमार को लेखपाल क्षेत्र आँतर के साथ-साथ लेखपाल क्षेत्र जतकी लेखपाल आदित्य कुमार को लेखपाल क्षेत्र आनंदीपुर के साथ-साथ लेखपाल क्षेत्र मलसई यूसुफपुर मुस्तहकम को अतिरिक्त लेखपाल क्षेत्र का कार्यभार सौपा गया है लेखपाल अंकित बाबू सक्सेना को मलसई यूसुफपुर मुस्तहकम का अतिरिक्त कार्यभार लेखपाल आदित्य कुमार को देखने के निर्देश दिए गए हैं।
ज्ञात रहे सहसवान तहसील क्षेत्र में 64 लेखपाल क्षेत्र हैं जिस पर मात्र अब तक 34 लेखपाल कार्यभार देख रहे थे।शासन द्वारा 15 लेखपाल सहसवान तहसील में तैनात किए जाने से अब कल लेखपालों की संख्या 49 हो गई जबकि अभी सहसवान तहसील के लिए 64 लेखपालों के कार्य क्षेत्र में 15 लेखपालों की और आवश्यकता है अगर जिला प्रशासन सहसवान तहसील के लिए 15 लेखपाल की नियुक्ति और कर दे तो सहसवान तहसील में एक लंबे समय से लेखपालों की चली आ रही कमी तथा अत्यधिक प्रभार होने से परेशान लेखपालों को राहत मिल जाएगी 15 लेखपाल सहसवान तहसील को जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जाने के उपरांत सहसवान तहसील के लेखपालों में हर्ष की लहर दौड़ गई है।लेखपाल संघ के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र यादव सचिव सतपाल सिंह यादव ने जिला प्रशासन का आभार प्रकट किया है।रिपोर्ट-एस.पी सैनी (समर इंडिया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *