fbpx

Amritpal Singh डिब्रूगढ़ जेल से ही सीधे संसद में जाएगा वहीं ओम बिरला के कमरे में ही उनके समक्ष शपथ लेगा।

खडूर साहिब के सांसद Amritpal Singh  पांच जुलाई को पद की शपथ लेगा। पंजाब सरकार की सिफारिशों पर उसे पैरोल मिल गई है। अमृतपाल को पांच जुलाई से नौ जुलाई तक पैरोल मिली है।

Amritpal Singh डिब्रूगढ़ जेल से ही सीधे संसद में जाएगा

वहीं लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के कमरे में ही उनके समक्ष शपथ लेगा। पैरोल के दौरान अमृतपाल अपने घर नहीं जा सकेगा। उसका परिवार दिल्ली जाकर ही उससे मिलेगा। नजरबंदी अधिनियम 1981 की धारा 2 (सी) के अनुसार परिवार के सदस्य उससे मिल सकेंगे।

वहीं शपथ लेने से पहले और बाद में Amritpal Singh अमृतसर ग्रामीण एसएसपी और लोकसभा सचिव द्वारा तय की गई जगह पर रहेगा। अमृतपाल सिंह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हानिकारक कोई भी कार्य करने या कोई भी बयान देने से परहेज करेगा। अस्थायी रिहाई की अवधि में केंद्रीय जेल, डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली और वापस आने में लगने वाला समय शामिल होगा।
डीजीपी के अधीन विभाग अमृतपाल की यात्रा का सारा खर्च वहन करेगा। शपथ लेने की पूरी प्रक्रिया के दौरान अमृतसर ग्रामीण एसएसपी लोकसभा महासचिव के संपर्क में रहेंगे।

Amritpal Singh के चाचा सुखचैन ने कहा कि हम प्रशासन से बात करेंगे कि जब वह संसद में शपथ लें तो परिवार मौजूद रहे। उन्हें रिहा किया जाना चाहिए। लोकतंत्र में विश्वास रखने वाली सरकार को जनादेश का सम्मान करना चाहिए। एनएसए को हटाया जाना चाहिए और उन्हें लोगों की सेवा करने का मौका दिया जाना चाहिए।

Amritpal Singh की माता बलविंदर कौर ने कहा कि हमें खुशी है

सरकार ने अमृतपाल को शपथ लेने के लिए पैरोल दी है। हम चाहते है कि सरकार को लोगों की आवाज को सुनते हुए अमृतपाल को जेल से रिहा करना चाहिए। क्योंकि अमृतपाल ने बढ़े मतों के अंतर से जीत हासिल की है। उस पर से एनएसए कानून भी हटा कर उसके साथियों समेत रिहा करना चाहिए।

Leave a Comment