मिशन निदेशक NHM स्वाति एस. भदौरिया ने आज नैनीताल जनपद का दौरा किया। इस दौरान मिशन निदेशक ने कई अस्पतालों का औचक निरीक्षण कर अस्पतालों में मिलने वाली सुविधाओं व स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता का मूल्यांकन किया। अस्पताल के निरीक्षण के दौरान मिशन निदेशक ने विभिन्न विभागों का दौरा किया, जिसमें अल्ट्रासाउंड, इमरजेंसी, लैब, प्रसूति वार्ड, स्टोर व अन्य महत्वपूर्ण विभाग शामिल रहे।
इस दौरान उन्होंने खाली पड़े पदों को NHM के तहत शीघ्र भरने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।
उन्होंने आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान किये जाने हेतु व जिला चिकित्सालय में प्रसव को आ रही महिलाओं व आकस्मिक सेवाओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान किये जाने व गर्भवती महिलाओं में हाई रिस्क प्रेग्नेंसी का चिन्हीकरण कर संस्थागत प्रसव करवाये जाने के भी निर्देश दिए। मिशन निदेशक NHM ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जनपद नैनीताल में 2 अर्बन हेल्थ सेंटर खोले जाने, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत चिकित्सालय में टाइप 4 भवन, मेडिकल स्टोर, पार्किंग, क्रिटिकल केयर ब्लॉक और ओपीडी ब्लॉक के निर्माण हेतु स्थान का चुनाव करने के निर्देश दिये।
मिशन निदेशक NHM स्वाति एस भदौरिया ने निरीक्षण के दौरान
भवाली सेनिटोरियम, बेस चिकित्सालय में स्वीकृत निर्माण कार्यो में तेजी व बी.पी.एच.यू. हेतु धारी, ओखलकांडा, रामगढ़, रामनगर में स्थान का चुनाव करने हेतु सम्बन्धितों को निर्देश दिये गये। इस दौरान डॉ.श्वेता भंडारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ.तरुण कुमार टम्टा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डॉ. द्रौपदी गर्बियाल, डॉ.वी.के. धर्मसतु अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ.हेमन्त मार्तोलिया प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, मदन महेरा जिला कार्यक्रम प्रबंधक आदि अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com