पति से कहासुनी के बाद पत्नी रह रही थी मायके..पति ने चार लोगों के साथ परिजनों की गैर-मौजूदगी में घर में घुसकर की मारपीट,गाली गलौज छेड़छाड़-रिपोर्ट दर्ज 

पति से कहासुनी के बाद पत्नी रह रही थी मायके..पति ने चार लोगों के साथ परिजनों की गैर-मौजूदगी में घर में घुसकर की मारपीट,गाली गलौज…

पति से कहासुनी के बाद पत्नी रह रही थी मायके..पति ने चार लोगों के साथ परिजनों की गैर-मौजूदगी में घर में घुसकर की मारपीट,गाली गलौज छेड़छाड़ -रिपोर्ट दर्ज 

बदायूं पति तथा ससुराली जनों द्वारा उत्पीड़न किए जाने से नाराज युवती मायके में रह रही थी जहां मायके वालों की गैर मौजूदगी में घर में घुसे पति ससुर सहित चार लोगों ने घर में घुसकर युवती के साथ छेड़छाड़ मारपीट गाली गलौज प्रारंभ कर दी जब युवती ने शोर मचाया तो आरोपी जान से मार देने की धमकी देकर भागने में सफल हो गए युवती के पिता मामले की रिपोर्ट थाना वजीरगंज में दामाद सहित चार लोगों के विरुद्ध दर्ज कराई है।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में पीड़ित युवती के पिता ने बताया मेरी पुत्री की शादी मोहल्ला पंछाया थाना इस्लामनगर निवासी जीशान पुत्र हम शेर के साथ की थी परंतु ससुरालियों द्धारा उत्पीड़न किए जाने के कारण मेरी पुत्री 1 वर्ष से मेरे घर आकर रहने लगी हम सभी परिवार के लोग घरेलू कार्य से जब बाहर गए हुए थे।तो दामाद जीशान अपने पिता हमसेर पुत्र ननकू आल्हा मैहर, नौसे अली पुत्रगण ननकू 4:00 के लगभग घर में घुस आए जहां मेरी पुत्री अकेली मौजूद मिली उपरोक्त लोगों ने मौका पाकर उसके साथ गाली-गलौज प्रारंभ कर दी।जब उसने विरोध किया तो उपरोक्त लोगों ने छेड़छाड़ करते हुए मारपीट कर दी वह चीखी चिल्लाई तो काफी तादाद में परिजन एवं मोहल्लेवासी मौके पर पहुंच गए आरोपी अपने को घिरा देखकर मेरी पुत्री को जान से मार देने की धमकी देकर भाग गए पिता की प्रार्थना पत्र पर थाना वजीरगंज पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 323/354/452/504/506 में नामजद रिपोर्ट दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी हैं।

रिपोर्ट – एस.पी सैनी (समर इंडिया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *