खर्चे के लिए रुपये नहीं देता था पति..करता था मारपीट,पत्नी ने सिलबट्टे से सिर कुचलकर मार डाला
बदायूं।इस्लामनगर थाना क्षेत्र में गांव अल्लैहपुर मड़ैया निवासी किसान महेश का हत्यारा और कोई नहीं बल्कि उसकी पत्नी ममता निकली। उसने फूंकनी और सिलबट्टा से सिर कुचलकर महेश की हत्या कर दी थी।बाद में शोर मचा दिया कि बदमाशों ने उसके पति की हत्या कर दी और उसके घर में लूटपाट की। पुलिस ने सोमवार को महेश हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा किया।
रिपोर्ट – जयकिशन सैनी (समर इंडिया)