कोर्ट ने इस्लामनगर के दरोगा व दो सिपाहियों पर एफआईआर दर्ज करने के दिए आदेश

कोर्ट ने इस्लामनगर के दरोगा व दो सिपाहियों पर एफआईआर दर्ज करने के दिए आदेश इस्लामनगर। थाना क्षेत्र के गांव नौना निवासी विमला ने न्यायालय…

कोर्ट ने इस्लामनगर के दरोगा व दो सिपाहियों पर एफआईआर दर्ज करने के दिए आदेश

स्लामनगर। थाना क्षेत्र के गांव नौना निवासी विमला ने न्यायालय में परिवाद दायर कराया था। उनका कहना है कि आठ अप्रैल को एसआई राजदीप, सिपाही अंकित और अनुज चौधरी उसके घर में घुस आए थे। उस दौरान वह शराब के नशे में थे। उन्होंने महिला के पति महेंद्र को पकड़ लिया। उनके साथ मारपीट की और उनके ऊपर पिस्टल तान दी। उसके घर में अलमारी में रख एक लाख रुपये लूट लिए। फिर उसके पति को पकड़कर ले गए। उनके पीछे-पीछे वह भी थाने पहुंची। उससे कहा गया कि सुबह उसके पति को छोड़ दिया जाएगा, लेकिन सुबह जुए का झूठा मुकदमा लगाकर उसके पति को जेल भेज दिया। इस संबंध में उसने एसएसपी को पत्र दिया था लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की। बाद में उसने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया, जिस पर कोर्ट ने एफआईआर का आदेश कर दिया है। इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह का कहना है कि इसमें एफआईआर के आदेश आए हैं। अधिकारियों को सूचना दे दी गई है। उनके आदेश पर कार्रवाई होगी।

रिपोर्ट – जयकिशन सैनी (समर इंडिया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *