बदायूँ।लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल रूप से संपन्न करने के लिए जनपद में भेजे गए सामान्य प्रेक्षक के0के0 सुदामा राव व जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित वेबकास्टिंग मॉनिटरिंग सेल का निरीक्षण कर वहां की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वह की गई व्यवस्थाओं से संतुष्ट नज़र आएं।
प्रभारी वेबकास्टिंग मॉनिटरिंग सेल/जिला विकास अधिकारी श्वेतांक पाण्डेय े ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के 1321 पोलिंग बूथ पर वेबकास्टिंग कराई जाएगी। इसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। कैमरा, सॉकेट, इंटरनेट कनेक्शन आदि की व्यवस्था कर दी गई है।
रिपोर्ट – एस.पी सैनी (समर इंडिया)