पुत्र न होने पर पति पत्नी को देता था ताने..दहेज के लिए करता था प्रताड़ित पत्नी ने मौत को लगाया गले

पुत्र न होने पर पति पत्नी को देता था ताने..दहेज के लिए करता था प्रताड़ित पत्नी ने मौत को लगाया गले पिता की तहरीर पर आरोपी दामाद के विरुद्ध रिपोर्ट …

Read more

पुत्र न होने पर पति पत्नी को देता था ताने..दहेज के लिए करता था प्रताड़ित पत्नी ने मौत को लगाया गले

पिता की तहरीर पर आरोपी दामाद के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज

बदायूं।थाना कोतवाली उसावा क्षेत्र के ग्राम असधर मई में एक व्यक्ति अपनी पत्नी को पुत्र न होने पर करता था प्रताड़ित देता था उलेहना पुत्री की शादी के लिए मायके से दहेज के लिए बनाता था दबाव पीड़िता ने घर में गले में फंदा डालकर  आत्महत्या करली घटना के तत्काल बाद परिजन मौके से रफू चक्कर हो गएl मामले की जानकारी जैसे ही युवती के मायके वालों को हुई मौके पर पहुंच गए तथा पुलिस को मौके पर बुला लिया पुलिस ने मृतका के शब  को शील करके पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेजा पिता की प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने आरोपी दामाद के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है।पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश प्रारंभ कर दी है l

पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में जनपद शाहजहांपुर के थाना निगोही क्षेत्र के ग्राम उनुकला निवासी बहोरन लाल पुत्र भीमसेन ने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री मिथिलेश की शादी लगभग एक दशक पूर्व जनपद बदायूं के थाना उसावा ग्राम असधर मई निवासी गोविंद पुत्र हरपाल के साथ की थी गोविंद नशेड़ी प्रवृत्ति का व्यक्ति था 24 घंटे नशे में रहता था मेरी पुत्री ने लगभग 8 वर्ष पूर्व एक पुत्री को जिसका नाम करिश्मा है।जन्म दिया था जन्म देते ही दामाद गोविंद उसका उत्पीड़न करने लगा कहने लगा मुझे पुत्र चाहिए पुत्री नहीं अगर तूने पुत्री को जन्म दिया है तो इसके शादी के लिए दहेज अपने मायके से लेकर आ यही नहीं मैं अपनी पुत्री को घर का खर्च चलाने के लिए नकद पैसे भी देता रहता था।

गोविंद मेरी पुत्री से शराब के लिए अक्सर पैसे मांगता था पैसे ना देने पर मिथिलेश के साथ मारपीट एवं उत्पीड़न करता था धमकी देता था कि अगर तूने अब पुत्री को जन्म दिया तो तुझे जान से मार दूंगा मेरी पुत्री मिथिलेश बहुत परेशान हो चुकी थी उसने अपने पति गोविंद से प्रताड़ित होकर घर में ही गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली मिथिलेश की आत्महत्या करने की खबर मिलते ही गोविंद तथा उसका परिवार घटनास्थल से भाग गया जैसे ही मामले की जानकारी मुझे मिली मैं मौके पर पहुंचा पुत्री मिथिलेश के शब के पास उसकी 8 वर्षीय पुत्री करिश्मा अकेली बैठी हुई थी गोविंद तथा गोविंदा के परिवार के सभी लोग फरार थे।मृतक मिथिलेश के पिता बहोरन लाल ने दामाद गोविंदा के विरुद्ध पत्नी मिथलेश को उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए धारा 306 में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।पुलिस ने मृतक की शव को सील करके पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेजा है आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

रिपोर्ट – एस.पी सैनी (समर इंडिया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *