पुलिस प्रेक्षक व डीईओ ने किया कंट्रोल रूम का निरीक्षण

पुलिस प्रेक्षक व डीईओ ने किया कंट्रोल रूम का निरीक्षण बदायूँ। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद में भेजी गई…

पुलिस प्रेक्षक व डीईओ ने किया कंट्रोल रूम का निरीक्षण

बदायूँ। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद में भेजी गई पुलिस प्रेक्षक डॉ0 प्रियंका नरवररे व जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में निर्वाचन के दृष्टिगत स्थापित कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर वहां की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया व अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

पुलिस प्रेक्षक व जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित कार्मिकों से कहा कि वह भारत निर्वाचन आयोग की मंशा अनुरूप कार्य करें। उन्होंने कहा कि प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सी-विज़िल एप के माध्यम से भी निर्वाचन संबंधी शिकायतों को प्राप्त कर उसका समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित कराया जा रहा है। इस अवसर पर अधिकारी व कर्मचारी आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट – एस.पी सैनी (समर इंडिया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *