fbpx

दिव्यांग दंपतियों की भूमि पर भूमाफियाओ ने किया कब्जा

दिव्यांग दंपतियों की भूमि पर भूमाफियाओ ने किया कब्जा

दंपति ने पुलिस से मांगी मदद तो मिली दुत्कार

मुख्यमंत्री से अंत में दंपति ने न्याय के लिए लगाई गुहार

बदायूँ।सहसवान थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरदतपुर निवासी एक दिव्यांग दंपति ने ग्राम स्थित अपनी भूमि पर भूमाफियाओं द्वारा अबैध रूप से कब्जा किए जाने की शिकायत तथा भू माफियाओ द्वारा मारपीट गाली गलौज तथा जान से मार देने की दी गई धमकी की रिपोर्ट थाना कोतवाली पुलिस से प्रार्थना पत्र देकर दर्ज कराए जाने की मांग की।जिस पर पुलिस ने दिव्यांग दंपति को न्याय के नाम पर झुनझुना पकड़ा दिया जिस पर उपरोक्त दंपति ने मुख्यमंत्री के आइजीआरएस पोर्टल पर शिकायत करते हुए दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई तथा अपनी सुरक्षा का बंदोबस्त किए जाने की मांग की है।


मुख्यमंत्री के आइजीआरएस पोर्टल पर की गई शिकायत में ग्राम हरदतपुर निवासी दिव्यांग राजवीर पुत्र रामेश्वर ने बताया कि उसकी पत्नी शीला भी दिव्यांग है उपरोक्त दंपति की ग्राम की आबादी से बाहर कुछ भूमि पड़ी हुई है जिस पर ग्राम के ही भूमाफिया जोगिंदर पुत्र गुलफाम, सत्येंद्र, पिंटू आनंद, पोती पुत्रगण जोगिंदर सिंह जो की हेकड़ और दबंग किस्म के व्यक्ति हैं जिन पर कई संगीन धाराओं में मुकदमे चल रहे हैं उपरोक्त ने अपनी दबंगई के बल पर मेरी भूमि पर जबरन कब्जा कर लिया है जिस पर उन्होंने कण्डे तथा कंडो के बटईया लगा दिया है।तथा अवैध कब्जा हटाई जाने पर उपरोक्त लोग एक राय होकर गाली गलौज मारपीट पर उतर आते हैं तथा जान से मार देने की धमकी देते हैं।

पीड़ित ने थाना कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर भूमाफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई की जाने की मांग की परंतु पुलिस ने उसके प्रार्थना पत्र को नजरअंदाज कर दिया जिससे उपरोक्त भूमाफियाओं के और हौसले बढ़ गए हैं उनके द्वारा सरेआम गाली गलौज दिए जाने का सिलसिला और बढ़ गया है जिसके कारण पीड़ित दंपति ने घर से निकलना भी बंद कर दिया है l
पीड़ित दिव्यांग राजवीर ने थाना कोतवाली पुलिस द्वारा न्याय न दिलाय जाने से परेशान पीड़ित ने मुख्यमंत्री आइजीआरएस पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए उपरोक्त भूमाफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने के साथ ही भूमि से कब्जा हटवाए जाने की मांग की है।

रिपोर्ट – एस.पी सैनी (समर इंडिया)

Leave a Comment