आबादी क्षेत्र में कर रहा था गैस रिफिलिंग…एआरओ ने मारा छापा-पांच सिलेंडर तथा उपकरण बरामद

आबादी क्षेत्र में कर रहा था गैस रिफिलिंग…एआरओ ने मारा छापा-पांच सिलेंडर तथा उपकरण बरामद बदायूं। उझानी के मोहल्ला गद्दी टोला में घनी आबादी के…

आबादी क्षेत्र में कर रहा था गैस रिफिलिंग…एआरओ ने मारा छापा-पांच सिलेंडर तथा उपकरण बरामद

बदायूं। उझानी के मोहल्ला गद्दी टोला में घनी आबादी के बीच गैस रिफलिंग किए जाने की शिकायत को संज्ञान लेते हुए क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी ने एक मकान में छापा मारकर गैस रिफलिंग करते हुए एक युवक को पकड़ लिया तथा उसकी निषादेही पर चार भरे सिलेंडर एक कम मात्रा वाला गैस सिलेंडर सहित 5 सिलेंडर गैस रिफिलिंग के उपकरण इलेक्ट्रॉनिक कांटा बरामद करते हुए कारोबारी के विरुद्ध थाना कोतवाली उझानी में 3/7 अधिनियम की धाराओं में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई हैl
जानकारी के मुताबिक क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी बदायूं रजनीश उपाध्याय को जानकारी मिली की उपनगर उझानी के मोहल्ला गद्दी टोला में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग किए जाने की शिकायत की गई तथा शिकायत में अवगत कराया की गैस रिफिलिंग से कभी भी मोहल्ले में बडा हादसा हो सकता है।

शिकायत को संज्ञान लेते हुए क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी रजनीश उपाध्याय मोहल्ला गद्दी ओला परमानंद पुत्र मदनलाल के आवास पर पहुंचे जहां छापा मार कर अवैध रूप से गैस रिफलिंग करते हुए परमानंद को पकड़ लिया तथा मौके से चार भरे हुए गैस सिलेंडर एक अर्ध खाली सिलेंडर सहित पांच घरेलू सिलेंडर इलेक्ट्रॉनिक कांटा तथा रिफिलिंग करने के उपकरण बरामद कर परमानंद के विरुद्ध 3/7 अधिनियम की धारा में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई हैl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *