Badaun News:एक और निजी चिकित्सालय में झोलाछाप चिकित्सकों की टीम की लापरवाही से जच्चा बच्चा की हुई मौत

Badaun News परिजन एवं ग्रामीणों ने चिकित्सालय पर किया हंगामा..मौके पर पहुंची पुलिस,,स्वास्थ्य कर्मचारी और जच्चा बच्चा के शव को लिया हिरासत में   Badaun…

Badaun News:एक और निजी चिकित्सालय में झोलाछाप चिकित्सकों की टीम की लापरवाही से जच्चा बच्चा की हुई मौत

Badaun News परिजन एवं ग्रामीणों ने चिकित्सालय पर किया हंगामा..मौके पर पहुंची पुलिस,,स्वास्थ्य कर्मचारी और जच्चा बच्चा के शव को लिया हिरासत में

 

Badaun News सहसवान।नगर के मोहल्ला हरना तकिया स्थित निजी चिकित्सालय सहारा हॉस्पिटल में अप्रशिक्षित स्टाफ कर्मचारियों की लापरवाही से जच्चा बच्चा की हुई मौत से जच्चा का पति सहारे की जगह बेसहारा हो गया।जच्चा बच्चा की हुई मौत की खबर सुनकर परिजनो ने अस्पताल पर जब हंगामा करना शुरू किया

हंगामें की खबर सुनकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक जच्चा बच्चा के शव को सुपुर्दगी में लेकर स्टाफ को हिरासत में ले लिया पुलिस ने मृतक जच्चा बच्चा के शव को पोस्टमार्टम हेतु सील कर लिया है।परंतु प्रसूता के मायके वालों के आगमन की प्रतीक्षा की जा रही है।Badaun News:एक और निजी चिकित्सालय में झोलाछाप चिकित्सकों की टीम की लापरवाही से जच्चा बच्चा की हुई मौत

मृतका का पति पुष्पेंद्र घटना के बारे में बताता हुआ – (समर इंडिया)

 

 

Badaun News मौके पर भारी पुलिस बल एवं आक्रोशित परिजन ग्रामीण मौजूद हैं।

Badaun News:एक और निजी चिकित्सालय में झोलाछाप चिकित्सकों की टीम की लापरवाही से जच्चा बच्चा की हुई मौत
Badaun News:एक और निजी चिकित्सालय में झोलाछाप चिकित्सकों की टीम की लापरवाही से जच्चा बच्चा की हुई मौत

मामले की जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी बदायूं को दे दी गई है। उन्होंने कहा कि मामले में जो भी दोषी होगा।उसके विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाएगीl

 

ये भी देखें – अनपढ़ लड़की को मोबाइल दिलाने का लालच देकर भागा

 

जानकारी के मुताबिक सहसवान नाधा मार्ग पर स्थित ग्राम भमौरी निवासी अनुसूचित जाति के पुष्पेंद्र 25 वर्षीय गर्भवती पत्नी नीतू को आरोप है।ग्राम की आशा बेगवती पत्नी लालू यादव को सकुशल प्रशिक्षित शिक्षकों की टीम से ऑपरेशन कराने के लिए ₹22000 में तय करके जच्चा बच्चा को हरना तकिया मौहल्ले में स्थित सहारा हॉस्पिटल जिसके प्रोपराइटर डॉक्टर बिलाल को बताते हुए बुधवार की सुबह 8:00 बजे के लगभग लेकर पहुंचीl

 

 

Badaun News आरोप है।अस्पताल में प्रशिक्षित कर्मचारियों ने प्रसूता नीतू का ऑपरेशन करना शुरू कर दिया  l ऑपरेशन के दौरान भारी तादाद में रक्त रक्तस्र हो गया रक्तस्राव होते ही ऑपरेशन से लड़की का जन्म हुआ जन्म के तत्काल उपरांत उसकी मृत्यु हो गई रक्तस्राव होने के कारण प्रशिक्षित कर्मचारी के हाथ पैर फूल गए उन्होंने हाई लेवल के आनंन फानन में इंजेक्शन लगाने शुरू कर दिए जिसके तत्काल बाद प्रसूता नीतू की 11:30 बजे के लगभग मौत हो गई।

 

 

Badaun News जच्चा-बच्चा की हुई मौत से स्टॉप कर्मचारियों में हड़कंप मच गया उनके हाथ पैर फूल गए मामले की जानकारी तत्काल मृतका के पति पुष्पेंद्र ने परिजनों एवं ग्रामीणों को दी जिस पर आनंन फानन में भारी तादाद में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और हंगामा करने लगे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई भारी तादाद में महिला एवं पुलिस आरक्षी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने जच्चा बच्चा की शब को कब्जे में ले लेकर पोस्टमार्टम के लिए सील कर लिया तथा मौके से महिला एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया

 

पुरुष स्वास्थ्य कर्मचारियों को पुलिस अपने साथ थाना कोतवाली ले गई जबकि महिला स्टाफ कर्मचारियों को वहीं महिला आरक्षी पुलिस की हिरासत में अस्पताल में रोक लियाl

 

हंगामा कर रहे ग्रामीण तथा परिजनों ने अस्पताल पर प्रशिक्षित कर्मचारियों की लापरवाही से जच्चा बच्चा की मौत का जिम्मेदारी आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है मामले की जानकारी मृतका के प्रति पुष्पेंद्र ने उसके मायके वालों को दे दी है वह भी हॉस्पिटल पहुंच रहे हैं मौके पर भारी पुलिस बल एवं ग्रामीण तथा परिजन मौजूद हैंlBadaun News मृतका के पति पुष्पेंद्र जाटव ने बताया कि उसकी पत्नी का प्रसव कराने के लिए गांव की सरकारी अस्पताल में तैनात आशा बेगवती पत्नी लालू यादव जबरदस्ती सहारा हॉस्पिटल यह कहकर लाई कि यहां पर प्रशिक्षित डॉक्टरों की टीम है यहां पर तुम्हारा पत्नी नीतू का सकुशल ऑपरेशन हो जाएगा पैसे भी कम लगेंगे

 

Badaun News उसने ऑपरेशन के ₹22000 तय कियेl अस्पताल में पहुंचते ही मौजूद स्टाफ ने ₹22000 की राशि नगद तत्काल जमा करा ली पुष्पेंद्र का कहना है।कि अगर गांव की आशा बेगवती अस्पताल में लेकर नहीं आती तो जच्चा बच्चा की मौत नहीं होती उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी पहले प्रसव के दौरान प्रसूता को पुत्री के जन्म हुआ था जिसकी ऑपरेशन के दौरान भी मौत हो गई थी यह प्रसूत नीतू का दूसरा प्रसब था अगर काश आशा बेगवती उसे सहारा हॉस्पिटल में सहारा मिलने का आश्वासन न दिया होता तो निश्चित जच्चा बच्चा की मौत नहीं होतीl

 

इस बाबत सहारा हॉस्पिटल निजी चिकित्सालय पंजीकृत है।या नहीं स्वास्थ्य विभाग के संज्ञान में है।या नहीं आदि बातों का पक्ष लेने के लिए चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर प्रशांत त्यागी के मोबाइल पर बात करने का प्रयास किया गया तो संपर्क नहीं हो सका।मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से मोबाइल पर जब संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा की जो भी दोषी होगा।उसके विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाएगी वह मामले की जांच कराएंगेl

रिपोर्ट – एस.पी सैनी (समर इंडिया)

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *