fbpx

pm Garib Kalyan Anna Yojana 2024:1 वर्ष पहले रद्द किए गए 40 हजार राशन कार्ड धारकों को इसी माह से फिर फ्री अनाज योजना का लाभ मिलेगा

लुधियाना:पंजाब सरकार के दिशा.निर्देशों पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा वर्ष 2023 के शुरूआती दिनों में लुधियाना जिले से संबंधित pm Garib Kalyan Anna Yojana  से जुड़े 40 हजार परिवारों के राशन कार्ड रद्द कर दिए गए थे। इसे लेकर राजनीतिक गलियारों में बड़ा हंगामा खड़ा होने सहित योजना से जुड़े परिवारों द्वारा संबंधित अधिकारियों एवं सरकार के खिलाफ पक्षपात करने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए बड़ा बवाल खड़ा किया गया था।

 

 

 

pm Garib Kalyan Anna Yojana खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम ऑन द्वारा सरकारी पोर्टल पर उक्त सभी परिवारों का डाटा एक बार फिर से चढ़ा दिया गया है।

 

ऐसे में करीब 1 वर्ष पहले रद्द किए गए 40 हजार राशन कार्ड धारकों को इसी माह से फिर pm Garib Kalyan Anna Yojana का लाभ मिलेगा। यहां बताना अनिवार्य होगा कि पंजाब में वर्ष 2022 के दौरान सत्ता परिवर्तन होने के बाद मान सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत फ्री गेहूं का लाभ प्राप्त करने वाले सभी उपभोक्ताओं के राशन कार्डों की री वैरिफिकेशन करने की जिम्मेदारी जिला प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपी गई थी।

panjab news:पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब में 165 और आम आदमी क्लीनिकों का लोकार्पण किया

pm Garib Kalyan Anna Yojana लुधियाना जिले से संबंधित 40 हजार परिवारों के राशन कार्ड रद्द कर दिए गए

 

इस बीच जांच के दौरान संबंधित अधिकारियों द्वारा लुधियाना जिले से संबंधित 40 हजार परिवारों के राशन कार्ड रद्द कर दिए गए जिसमें बड़ी संख्या में वह गरीब एवं जरूरतमंद परिवार भी शामिल थे जो कि योजना का असल हकदार बताए जा रहे हैं। ऐसे में सरकार की बहुमूल्य योजना से वंचित होने पर जहां उक्त परिवारों द्वारा पंजाब सरकार के खिलाफ धरने प्रदर्शन किए गए

 

वहीं विपक्षी पार्टियों के नेताओं एवं ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप फैडरेशन के पंजाब प्रधान कर्मजीत सिंह अड़ेचा द्वारा भी मान सरकार के खिलाफ निशाने साधते हुए कई तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं।  जिला प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा एण्सी कार्यालय में बैठकर बिना जमीनी सच्चाई खंगाले ही गरीब और दिव्यांग लोगों सहित किराए के मकान में जीवन बसर करने वाले गरीब और जरूरतमंद परिवारों के राशन कार्ड रद्द कर दिए गए

जबकि लग्जरी गाड़ियों सहित आलीशान कोठियों में रहने वाले साहूकार परिवार आज भी गरीब परिवारों के अधिकारों पर डाका डालकर राशन डिपो पर मिलने वाली गेहूं डकार रहे हैं।

आधिकारिक वेबसाइट

Leave a Comment