एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने लापरवाही बरतने पर तीन दरोगाओं को किया लाइन हाजिर…..28 पुलिसकर्मियों के तबादले

एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने लापरवाही बरतने पर तीन दरोगाओं को किया लाइन हाजिर…..28 पुलिसकर्मियों के तबादले

बदायूं।एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने एक बार फिर जिले में पुलिस व्यवस्था सुधारने के लिए बड़ा फेरबदल किया है। उन्होंने लापरवाही बरतने पर तीन दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है।जबकि 12 चौकी इंचार्ज समेत 28 पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र बदले हैं।इनमें एक महिला दरोगा, तीन हेड कांस्टेबल, एक कंप्यूटर ऑपरेटर और एक कांस्टेबल शामिल हैं।

एसएसपी ने कछला चौकी इंचार्ज विक्रम सिंह को अब ककराला चौकी इंचार्ज बनाया है। एसआई राजीव सिंह चौहान को शेखूपुर चौकी इंचार्ज, सुनील कुमार शर्मा को अब्दुल्लागंज चौकी इंचार्ज, जगवीर सिंह को आसफपुर, संजीव कुमार को बराही, हरवीर सिंह को कछला, विनोद कुमार द्विवेदी को बिसौली की बुध बाजार चौकी, सचिन शर्मा को बगरैन, तिलकराम को नौली फतुआबाद, मुकेश त्यागी को मालपुर ततेरा, राकेश कुमार को दानपुर, सत्यपाल सिंह को बिल्सी कस्बा चौकी इंचार्ज बनाया गया है।

ये हुए लाइन हाजिर :-मूसाझाग थाने में तैनात एसआई गुरुदत्त शर्मा, एसआई जगवीर सिंह और उघैती थाने में तैनात एसआई शिव कुमार भदौरिया को लाइन हाजिर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि उनके कार्यों में लापरवाही पाई जा रही थी। इधर शैलेंद्र कुमार को उसावां, सुभाष कुमार को हजरतपुर, हृदेश कुमार को उघैती, नितिन शर्मा और ओमप्रकाश शाक्य को मूसाझाग भेजा गया है।

एसआई रजनीश कुमार, एसआई अनिल कुमार, हेड कांस्टेबल प्रवेंद्र सिंह, कंप्यूटर ऑपरेटर प्रवीण कुमार के ट्रांसफर रोक दिए गए हैं। एसआई शशि मलिक को पुलिस लाइन से सिविल लाइंस भेजा गया है। हेड कांस्टेबल संदीप कुमार हेड मोहर्रिर बिल्सी, भानुप्रताप सिंह हेड क्लर्क बिल्सी और सिपाही अनुराग गिरि का बिल्सी थाने में स्थानांतरित किया गया है।

 

Leave a Comment