Lok Sabha Election 2024 : हाल ही में सोशल मीडिया पर Punjab से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे आपको बतादें कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सत्ता दल बीजेपी लगातार तैयारियों में जुटी है. बीजेपी की तरफ से चुनावी रणनीति के तहत कई तरह के कार्यक्रम किए जा रहे है. इसी कड़ी में केंद्र सरकार की तरफ से गांव चलो अभियान के तहत जमीनी स्तर पर मजबूती बनाने के लिए अभियान चलाया गया है. Lok Sabha Election 2024
वहीँ दूसरी ओर आपको बताते चले कि गांव चलो अभियान के तहत आज हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पंचकूला में एक बूथ पर पहुंचे. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि केंद्रीय स्तर से एक कार्यक्रम तय किया गया है. बीजेपी के कार्यकर्ता प्रदेश के 19.5 हजार बूथों तक जाएंगे. सीएम खट्टर ने कहा कि चुनावी तैयारी के तहत बीजेपी के कार्यकर्ता प्रदेश के 19.5 हजार बूथों तक जाएंगे. वहां लाभार्थियों से संपर्क करेंगे. Lok Sabha Election 2024
इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े कार्यक्रम अपने स्थान पर होते है लेकिन सबसे प्रभावी होता है डोर टू डोर जाकर व्यक्ति संपर्क करना. इससे वास्तविक हमें पता चलती है कि आज हम कहां खड़े है. कहां हमें काम करना है. मुझे खुशी है इस बात कि भारतीय जनता पार्टी का जो ग्राफ पहले था उससे भी ज्यादा बढ़कर दिखाई दे रहा है.
वहीँ दूसरी ओर उसी कार्यक्रम के अंतर्गत आज मैं पंचकूला के बूथ नंबर 114 पर पहुंचा हूं. मुझे यहां अपनी ड्यूटी देने के लिए आना था इसलिए मैं यहां आया हूं. जी हाँ आपको बताते चले कि पंचकूला के सेक्टर 15 स्थित माता मनसा देवी मंडल बूथ नंबर 114 में सीएम खट्टर ने बूथ कमेटी के कार्यकर्ताओं से संगठनात्मक चर्चा की.
हालाँकि इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को हरियाणा सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं एवं सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर 12 फरवरी को रोहतक दौरे पर है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का गढ़ कहे जाने वाले रोहतक में सीएम खट्टर लगातार दौरे कर रहे है.
Yamaha Neo Electric Scooter Read Other Features