जसप्रीत बुमराह आईसीसी द्वारा बुधवार को जारी ताजा icc test ranking में नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह के नंबर-1 बनते ही भारत ने इतिहास रच दिया। बुमराह टेस्ट रैकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं।
30 वर्षीय खिलाड़ी ने पैट कमिंस, कैगिसो रबाडा और रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़ते हुए icc test rankingशीर्ष स्थान हासिल किया।
इसके साथ ही वह स्पिनर अश्विन, रवींद्र जडेजा और बिशन सिंह बेदी के बाद नंबर एक स्थान हासिल करने वाले अपने देश के चौथे खिलाड़ी भी बन गए हैं। INDIA vs ENG 2nd Test मुकाबले में भारतीय टीम में सरफराज सहित हो सकती है इन खिलाड़ियों की एंट्री
icc test ranking में बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव चार पायदान ऊपर 45वें स्थान पर पहुंच गये हैं।
बल्लेबाजी रैंकिंग में बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल पहली पारी में शानदार दोहरा शतक पूरा करने के बाद 37 पायदान ऊपर 29वें स्थान पर पहुंच गए हैं, वहीं, दूसरी पारी में शतक लगाने के बाद शुभमन गिल 14 पायदान ऊपर चढ़कर करियर के सर्वश्रेष्ठ 38वें स्थान पर पहुंच गए। icc
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com