fbpx

up crime:परिजन रातभर करते रहे कॉल….नहीं रिसीव हुआ फोन, सुबह इस हाल में मिला गेटमैन का शव

up crime बदायूं।बिसौली-आसफपुर रोड पर सोमवार रात अज्ञात वाहन की टक्कर से 68 वर्षीय गेटमैन सुरेंद्र कुमार झा की मौत हो गई। वह सिसरका रेलवे फाटक पर तैनात थे। सोमवार रात घर जाते समय उन्हें किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।सुबह उनका शव खाई में पड़ा मिला।वहीं नजदीक में उनकी बाइक पड़ी मिली।

 

 

up crimeगेटमैन सुरेंद्र कुमार झा मूलरूप से बरेली के आंवला कस्बे के मोहल्ला खेड़ा नई बस्ती के रहने वाले थे।

वह सेना से सेवानिवृत्त फौजी थे। सेवानिवृत्त होने के बाद वह गेटमैन के पद पर तैनात हुए थे। इस समय उनकी पोस्टिंग सिसरका रेलवे फाटक पर थी। वह 24 घंटे ड्यूटी करते थे और उसके बाद ड्यूटी बदलने पर अपने घर जाते थे। सोमवार रात वह अपनी ड्यूटी खत्म करके बाइक पर अपने घर जा रहे थे। पुलिस ने 25 हजार के इनामी गैंगस्टर को किया गिरफ्तार….आर्म्स एक्ट समेत छह मुकदमे हैं दर्ज

 

 

up crimeपरिजन रातभर करते रहे कॉल :-बाइक पर पीछे लकड़ियां बंधी हुईं थीं।

बताया जा रहा है कि उनकी बाइक बिसौली-आसफपुर रोड पर पहुंची थी। तभी आसफपुर से एक किलोमीटर आगे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह बाइक समेत खाई में जा गिरे और उनकी वहीं पर मौत हो गई। उनके परिवार वाले रातभर कॉल करते रहे, लेकिन उनका मोबाइल रिसीव नहीं हुआ।

 

up crimeमंगलवार सुबह भी परिवार वालों ने उनके मोबाइल पर कॉल की।

तब किसी अज्ञात व्यक्ति ने कॉल रिसीव की और उनके हादसे के बारे में जानकारी दी। इसकी सूचना पर उनके परिवार वाले और थाना पुलिस पहुंच गई। उसके बाद गेटमैन का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।उनकी पांच बेटियां हैं, जिनमें तीन की शादी हो चुकी है। उनके कोई बेटा नहीं है। वह चार भाइयों में दूसरे नंबर के थे।

उनकी मौत से पत्नी धनदेवी का बुरा हाल है। परिवार वाले आज मंगलवार दोपहर के समय पोस्टमार्टम के बाद उनका शव अपने घर आंवला ले गए। उन्होंने पुलिस को अज्ञात वाहन के खिलाफ तहरीर दी है।

अपने पुलिस स्टेशन को जानें एक क्लिक पर

Leave a Comment