panjab police और केंद्रीय एजेंसियों के एक संयुक्त अभियान में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के तीन कथित गुर्गों को गिरफ्तार किया गया हैpanjab police महानिदेशक गौरव यादव ने रविवार को यह जानकारी दी डीजीपी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान बनूड़ के कलोली निवासी अमृतपाल सिंह उर्फ गुज्जर देवीनगर अबरावा निवासी कमलप्रीत सिंह और डेरा बस्सी के अमराला निवासी प्रेम सिंह के रूप में हुई है
अपने पुलिस स्टेशन को जानें एक क्लिक पर
panjab police डीजीपी गौरव यादव ने कहा
सभी आरोपियों पर पंजाब में हत्या के प्रयास जबरन वसूली डकैती और शस्त्र अधिनियम के तहत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं ये लोग कथित तौर पर 19 जनवरी को चंडीगढ़ के सेक्टर.5 में एक व्यवसायी के घर पर हुई गोलीबारी की घटना में भी शामिल थे डीजीपी ने कहा कि गैंगस्टर निरोधक कार्य बल की खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए चंडीगढ़ पुलिस के साथ उनपर बिहार से उत्तर प्रदेश जाते समय नजर रखी गई और स्थानीय पुलिस की सहायता से उन्हें गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर पकड़ लिया गया
गोल्डी बराड़ के निर्देशों पर तीनों आरोपी 27 जनवरी को बिहार भाग गए थे गोल्डी बराड़ ने बिहार के गांव छितौली में इन आरोपियों को ठिकाने दिए थे लेकिन वहां जाने से पहले वो 2 दिन तक गुरुद्वारा पटना साहिब में रहे 4 फरवरी को आरोपियों ने अपने नए ठिकाने पर जाने की योजना बनाई मुख्यमंत्री भगवंत मान ने11 खिलाड़ियों को पीसीएस और पीपीएस के नियुक्ति पत्र सौंपे।
इससे पहले शनिवार को panjab police ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के दो और गुर्गों को गिरफ्तार किया था
जिसपर सिद्धू मूसेवाला के हत्यारों को छुपाने में मदद करने का आरोप है मनदीप सिंह उर्फ छोटा मणि को उसके साथी जतिंदर सिंह के साथ मनीमाजरा के गोविंदपुर मोहल्ले से गिरफ्तार किया गया था उनके पास से 2 पिस्टल और 12 कारतूस बरामद किए गए थे
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com