अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट….खंगाले सीसीटीवी कैमरे          

अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट….खंगाले सीसीटीवी कैमरे           बदायूं। रोडवेज बस में कपड़ा व्यापारी के साथ टप्पेबाजी करने वालों का अभी कुछ पता नहीं चला है। …

Read more

अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट….खंगाले सीसीटीवी कैमरे          

बदायूं। रोडवेज बस में कपड़ा व्यापारी के साथ टप्पेबाजी करने वालों का अभी कुछ पता नहीं चला है। इसमें थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।टप्पेबाजों की तलाश में रोडवेज बस स्टैंड और नगर पालिका के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।व्यापारी ने कहा कि अगर टप्पेबाज नहीं पकड़े गए तो वह अधिकारियों से बात करेंगे।

अमृतसर निवासी कपड़ा व्यापारी किशन अरोरा के साथ 12 लाख रुपयों की शनिवार दोपहर टप्पेबाजी हो गई थी। वह शनिवार सुबह बदायूं आए थे। कई व्यापारियों से हिसाब किताब कर दोपहर दो बजे बरेली जाने को वह रोडवेज बस में सवार हुए थे। वह मोबाइल पर बात कर रहे थे। अपना बैग सीट के ऊपर जाली पर रख दिया था। बदायूं क्लब के सामने दो उचक्के उनका बैग लेकर भाग गए।दोनों उचक्कों के साथ एक बाइक पर बताए जा रहे हैं।थाना पुलिस ने शनिवार रात अज्ञात उचक्कों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। रविवार सुबह से लेकर शाम तक पुलिस और एसओजी रोडवेज बस स्टैंड और नगर पालिका के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालती रही। इंस्पेक्टर गौरव बिश्नोई ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। जल्द ही पता लगा लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *