कोट के जंगल में बनाए जा रहे थे अबैध असलहे….एसओजी व पुलिस टीम ने मारा छापा, दो गिरफ्तार

कोट के जंगल में बनाए जा रहे थे अबैध असलहे….एसओजी व पुलिस टीम ने मारा छापा, दो गिरफ्तार बिसौली। कोट गांव के जंगल में आज बृहस्पतिवार को एसओजी और थाना …

Read more

कोट के जंगल में बनाए जा रहे थे अबैध असलहे….एसओजी व पुलिस टीम ने मारा छापा, दो गिरफ्तार

बिसौली। कोट गांव के जंगल में आज बृहस्पतिवार को एसओजी और थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध शस्त्र फैक्टरी पर छापा मारा। पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से निर्मित और अर्धनिर्मित दस असलहे व उन्हें बनाने के उपकरण बरामद किए गए। बाद में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया।

एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि सूचना मिली कि कोट के जंगल में कुछ लोग अवैध शस्त्र बनाने का काम कर रहे हैं। इंस्पेक्टर बिसौली ने मुखबिर को सक्रिय कर दिया और एसओजी टीम को पूरे मामले की जानकारी दी। इस पर एसओजी और थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने बताए गए गन्ने के खेत की घेराबंदी कर ली गई।बाद में छापा मारकर मौके से शस्त्र बनाते दो लोगों को पुलिस और एसओजी ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस दोनों अभियुक्तों को थाने ले आई। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम तौहीद उर्फ टीटू, आसिफ निवासी मनौना थाना आंवला जनपद बरेली बताया।
उनके पास से बने और अधबने दस अवैध असलहे बरामद किए गए। साथ ही इन्हें बनाने के उपकरण बरामद किए गए। एसएसपी ने बताया कि पहले भी दोनों आरोपी बिल्सी क्षेत्र में शस्त्र बनाते पकड़े जा चुके है।
पांच तमंचे 315 बोर, एक पौनिया बारह बोर, तीन तमंचे बारह बोर, एक इकनाली बंदूक बारह बोर, शस्त्र बनाने के उपकरण।टीम में निरीक्षक सर्विलांस, एसओजी नीरज कुमार, उपनिरीक्षक धर्मेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल संजय सिंह, मुकेश कुमार, सचिन झा, विपिन कुमार, शराफत हुसैन, सचिन कुमार, अरविंद कुमार, भूपेंद्र कुमार, आज़ाद कुमार, कुशकान्त और मनीष कुमार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *