बिल्सी में अज्ञात चोरों ने घर के ताले तोड़कर नकदी समेत हजारों का माल किया चोरी।
दिनदहाड़े हुई चोरी की घटना से लोगों में दहशत
बिल्सी। नगर के मोहल्ला संख्या पांच के वार्ड संख्या 23 में बृहस्पतिवार की दोपहर चोरों ने एक मकान के ताले तोड़ दिए। करीब 17 हजार रुपये नकद और जेवर समेत करीब तीस हजार रुपये की संपत्ति चोरी कर ले गए। दिनदहाड़े चोरी की घटना से लोगों में दहशत है।
मोहल्ला संख्या पांच के वार्ड संख्या 23 निवासी महेश कुमार वर्मा पालिका बाजार के निकट सुनार की दुकान चलाते हैं। साथ ही उनकी पत्नी रिंकी वर्मा सिरासौल रोड पर कॉस्मेटिक के सामान की दुकान चलाती हैं। दोनों घर पर ताला लगाकर दुकानों पर चले जाते हैं। बृहस्पतिवार को दोपहर में रिंकी का भतीजा पीलीभीत से उनके घर पर आया।उसने देखा कि घर का ताला टूटा है। उसने फोन से सूचना बुआ रिंकी को दी। घर आकर रिंकी ने देेखा कि घर के मेन गेट और कमरे में रखी सेफ के दरवाजे का लॉक टूटा पड़ा है। सेफ में रखा सारा सामान भी जमीन पर बिखरा था। साथ ही सेफ में रखे करीब 17 हजार रुपये और कुछ सोने-चांदी के जेवर नदारद थे। इसी दौरान महेश वर्मा भी घर पहुंच गए। उन्होंने पुलिस को जानकारी दी। घटना से आसपास के लोगों में दहशत है।