panjab weather report शीत लहर का सितम बढ़ता जा रहा है और न्यूनतम तापमान लुढ़कर 5 डिग्री सैल्सियस तक पहुंच गया है। हाड़ कंपाने वाली ठंड के प्रकोप के बीच धुंध का कहर पड़ना शुरू हो चुका है जिसके चलते विजिबिल्टी 10 मीटर तक रह गई है। इसी बीच अगले 2.3 दिनों के लिए घने से घने कोहरे की चेतावनी जारी हुई है। हाइवे पर संभलकर चलने का परामर्श जारी किया गया है।
panjab weather report महानगर में धुंध से मिली राहत का क्रम टूट गया है
शहर के अंदरूनी इलाकों में शनिवार रात को भारी धुंध पड़ी जिससे वाहनों को खासी दिक्कतें पेश आई। स्ट्रीट लाइटों वाहनों की लाइटों को जलाने के बावजूद 10 मीटर से आगे कुछ भी नजर नहीं आ रहा था।
panjab weather report वहीं पहाड़ों में हुई बर्फबारी के कारण उत्तर भारत में पानी जमा देने वाली ठंड पड़ने लगी है
जिससे जन.जीवन बुरी तरह से अस्त.व्यस्त होकर रह गया है। इसी बीच आज हुए ताजा हिमपात ने शीत लहर व ठिठुरन को बढ़ाने का काम किया है।
इसी के चलते आज धूप निकलने के बावजूद ठंड से कोई बड़ी राहत नहीं मिली और ठिठुरन के कारण लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए। त्यौहार के बावजूद बाजारों में रौनक कम रही। शहर के मुख्य बाजारों में दोपहर के समय खाली.खाली नजर आए।
panjab news today:गुरप्रीत सिंह जवान की शहादत पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दुख जताया
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com