21st World Rose Convention सामाजिक न्याय, दिव्यांग जन कल्याण, उद्यानिकी और खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने भोपाल में 43वीं अखिल भारतीय गुलाब प्रदर्शनी का शनिवार को गुलाब उद्यान में शुभारंभ किया। उन्होंने मध्यप्रदेश रोज सोसायटी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि भोपाल में 21वीं वर्ल्ड रोज कन्वेंशन 2028 के आयोजन की मेजबानी मिलना प्रदेश और देश के लिये गौरव की बात है।
मंत्री श्री कुशवाह ने कहा कि मध्यप्रदेश रोज सोसायटी उद्यानिकी विभाग के साथ पिछले 43 वर्षों से अखिल भारतीय गुलाब प्रदर्शनी का आयोजन कर रही है। इसमें अनेकों नर्सरी और गुलाब लगाने वाले हिस्सा लेते हैं।
21st World Rose Convention यह अच्छी पहल है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में उद्यानिकी विभाग भी उल्लेखनीय कार्य कर रहा है। अनेक उद्यानिकी फसलों के उत्पादन में प्रदेश का देश में पहला स्थान है।
21st World Rose Convention मंत्री श्री कुशवाह ने गुलाब प्रदर्शनी में हिस्सा लेने वालों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि गुलाब गार्डन उद्यानिकी विभाग द्वारा तैयार किया गया है। इसमें उद्यानिकी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मेहनत कर रहे हैं। गुलाब गार्डन भोपाल की शान है। दो दिवसीय गुलाब प्रदर्शनी के शुभारंभ कार्यक्रम को अपर मुख्य सचिव उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण श्री जे.एन. कंसोटिया ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि वे प्रति वर्ष गुलाब प्रदर्शनी में आते हैं।
21st World Rose Convention उन्होंने प्रदेश में उद्यानिकी फसलों के उत्पादन के साथ प्रसंस्करण के क्षेत्र में आगे बढ़ने की बात कहीं।
संचालक उद्यानिकी श्रीमती निधि निवेदिता ने विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी दी। कार्यक्रम के शुभारंभ में मध्यप्रदेश रोज सोसायटी के अध्यक्ष श्री लक्ष्मी माहेश्वरी ने स्वागत उदबोधन दिया। कार्यक्रम में वर्ल्ड रोज सोसायटी के कोषाध्यक्ष श्री सुशील प्रकाश ने भी संबोधित किया। विभिन्न वर्गों में चयनित विजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी और प्रमाण-पत्र दिये गये।
widening of ayodhya bypass:अगले माह शुरू होगा अयोध्या बायपास चौड़ीकरण और फ्लाई ओवर निर्माण
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com